ये है ‘स्वर्ग का द्वार’- ये सीढ़ियां चढ़कर लोग देख पाते हैं अद्भुत नजारा, जान लीजिए कहाँ है….

Heaven’s Gate : आप लोगों ने स्वर्ग के बारे में तो जरूर सुना होगा और फिल्मों में कई बार इसका नजारा भी देखा होगा। लेकिन असलियत में स्वर्ग को किसी ने नहीं देखा। बस स्वर्ग की तुलना दुनिया की अलग-अलग खूबसूरत जगह से की जाती है।

ऐसे में तियानमेन माउंटेन (Tianmen Mountain) चीन के हुनान प्रांत (Hunan Province) के झांगजियाजी (Zhangjiajie) के तियानमेन माउंटेन नेशनल पार्क के भीतर स्थित एक पर्वत है, जिसे ‘हेवेंस गेट माउंटेन’ यानी ‘स्वर्ग द्वार पर्वत’ नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यहाँ पर एक ‘दिव्य’ प्रवेश द्वार है, जिस तक जाने के लिए पर्यटकों को 999 सीढ़ियां चढ़नी होगी। एक बार यहां का अद्भुत नजारा देखने के बाद आपका वापस लौटने का मन नहीं करेगा।

कैसे पहुंचते है इस जगह?

ट्रैवललैंडलाइजर (travelandleisure) की रिपोर्ट के अनुसार, टूरिस्ट्स केबल कार में बैठकर यहां पर पहुंच सकते हैं। आप चाहे तो सड़क या फिर ग्लास स्काईवॉक्स (Glass Skywalks) के द्वारा भी यहां जा सकते है। यहां पर जाने के लिए लोग झांगजियाजी के सेंटर से तियानमेन माउंटेन केबलवे पर सवार होते हैं और फिर अगले आधे घंटे के अंदर केबल कार से 4000 फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित तियानमेन पहाड़ की चोटी पर पहुंचते है। इस यात्रा के समाप्त होने पर पर्यटक ‘स्वर्ग के द्वार’ पर कदम रख सकते है।

इसके अलावा यहां समुद्र तल से लगभग 5000 फीट ऊपर तियानमेन गुफा भी है जहां पर प्राकृतिक मेहराब बना हुआ है। यहां के अद्भुत नजारे और अद्वितीय बनावट को देखने के लिए हर साल लाखों टूरिस्ट यहां आते है।

चढ़नी पड़ती है 999 सीढ़ियां

इस रहस्यमयी और खूबसूरत स्थान ‘स्वर्ग के द्वार’ तक पहुंचने के लिए आपको 999 सीढ़ी चढ़नी पड़ेगी। दरअसल चीनी अंकशास्त्र में 9 अंक को भाग्यशाली अंक माना जाता है जो सौभाग्य और अनंत काल का प्रतीक है। ऐसे में जो लोग केबल कार से नहीं जाना चाहते हैं वह संकरी सड़क का चुनाव कर सकते है, जो 99 बार अपनी तरफ मुड़ती है और इसे काफी खतरनाक माना जाता है।

कैसे बना स्वर्ग का द्वार?

तियानमेन पर्वत ओर बनी हुई ये गुफा 430 फीट ऊँची और 190 फीट चौड़ी है। साल 263 A.D. में बनी हुई ये गुफा उस समय काफी सामान्य हुआ करती थी, जब पहाड़ की एक तरफ की चट्टान ढह गई तब ‘स्वर्ग का द्वार’ बना। लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि इस गुफा का निर्माण होना एक रहस्य है, जो तियानमेन को एक पवित्र पर्वत (holy mountain) के रूप में स्थापित करने के तथ्य को मजबूती देता है, यहां तियानमेनशान मंदिर भी है, जिसे साल 870 A.D. में बनाया गया था, यह हुनान का बौद्ध केंद्र होने का दावा करता है।