30 साल में इतना बढ़ गया समुद्र का स्‍तर? NASA ने किया खुलासा- क्‍या डूब जाएंगे हमारे शहर?

ग्लोबल वार्मिंग एक वैश्विक मुद्दा है. जिसने दुनिया भर के तमाम वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों, सरकारों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है. पहाड़ों की बर्फ अब तेजी से पिघल रही है. मौसम का चक्र अब तेजी से बदलने लगा है कही बिन मौसम बरसात हो रही है तो कही सूखा ही सूखा पड़ रहा है कही अत्यधिक बारिश हो रही है.

इन सबसे किसान भी बेहाल है मौसमी तूफान और बदलते मौसम के रवैये से किसानों की फसलों पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. कृषि क्षेत्र लागातर इससे प्रभावित हो रहा है. वही अब समुद्र के औसत स्तर में भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है जो कि एक चिंता का विषय है.

वायरल वीडियो से जाने कहानी: NASA के साइंटिफ‍िक विजुअलाइजेशन स्टूडियो ने हाल ही में एक वीडियो रिलीज किया है। इसमें पिछले 3 दशकों में समुद्र के औसत स्तर में बढ़ोतरी को दर्शाया गया है। यह वीडियो ये दिखाता है कि वर्ष 1993 से लेकर वर्ष 2022 के बीच हमारे महासागरों में जल का स्तर कितना बढ़ गया है।

इस वर्ष फरवरी में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यह चेतावनी भी दी थी कि जिस तरह दुनिया भर में समुद्रतल का स्तर बढ़ रहा है, उससे बड़े पैमाने पर लोगों का पलायन भी सम्भवतः हो सकता है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के मुताबिक, लगभग 3,000 वर्ष पहले से 100 वर्ष पहले तक समुद्रतल का स्तर स्वाभाविक रूप से बढता और कम होता ही था।

लेकिन पिछले 100 वर्ष में वैश्विक तापमान लगभग 1 डिग्री सेल्सियस (1.8 डिग्री फ़ारेनहाइट)तक बढ़ भी गया है। इसी भयंकर गर्मी की वजह से पहाड़ों की बर्फ भी तेजी से पिघल रही है और समुद्रतल का स्तर भी 6 से 8 इंच तक बढ़ भी गया.