Pakistan Electricity : कंगाल पाकिस्तान में 64 रुपये यूनिट हुआ बिजली, जनता में मचा हाहाकार….

Electricity Bill: पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहे महंगाई के बीच बिजली बिलों की कीमत भी आसमान छू रही है. अब इसके विरोध में देश भर के अलग-अलग कारोबारी संगठन हड़ताल पर बैठ गए हैं. इधर व्यापारिक संगठनों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अब वकीलों का भी समर्थन मिलने लगा है.

यहां तक की पेशावर और लाहौर के साथ-साथ अन्य शहरों में वाणिज्य गतिविधियां भी बंद की जा चुकी है. लोगों ने अब मुख्य सड़कों पर भी सार्वजनिक परिवहन के आवागमन को ठप्प कर दिया है.

10 दिन तक होगा लंबा हड़ताल

कराची की ताजिर एक्शन कमेटी (TAC) ने सरकार को शुक्रवार को लगातार बढ़ रहे बिजली बिल और हाल के दिनों में बढाई गई पेट्रोल की कीमत को कम करने के लिए 72 घंटे का समय दिया है. सरकार को अल्टीमेट देते हुए कहा था कि, अगर सरकार हमारी मांग को नहीं सुनती है. तो हम 10 दिन की लंबी हड़ताल करेंगे. संस्था के संयोजक मुहम्मद रिजवान ने लोगों से कहा था की हड़ताल में शामिल होने के लिए हम किसी पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं बना रहे हैं. जिसकी मर्जी हो ओ शामिल हो सकता है.

1 यूनिट बिजली की कीमत 64 रुपए

पाकिस्तान में एक यूनिट बिजली (Electricity Bill) की कीमत के लिए लोगों को 64 रुपए चुकाने होते हैं. इसीलिए अब प्रदर्शन किया जा रहा है. मुहम्मद रिजवान की संगठन के साथ अब कराची चैंबर्स आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री ने इस हड़ताल को मजबूती देने का काम किया है. इधर फेडरेशन ऑफ पाकिस्तान चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष इरफान इकबाल शेख ने कहा कि, सरकार इस हालत को समझने में नाकाम रही है और उन्हें आर्थिक संकट से बाहर निकालने के लिए हटकर सोचना होगा.