आखिर ज्यादातर फिल्मों में ऑरेंज आउटफिट में क्यों दिखती थीं मुमताज, ये है बड़ा कारण

31 july 2024

बॉलीवुड में 60 और 70 के दशक में अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री पर राज करने वाली दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। 

उन्होंने अपने करियर में जूनियर आर्टिस्ट से लेकर सपोर्टिंग लीड और फिर मेन लीड तक का सफर तय किया और अलग मुकाम हासिल किया। 

 उनका जन्म मुंबई में 31 जुलाई 1947 को हुआ था। 

मुमताज की फिल्मों की बात करें तो वह ज्यादातर फिल्मों में ऑरेंज कलर की साड़ी या सूट में डांस करते हुई नजर आती थीं।

दूसरे रंग के कपड़े यूं तो एक्ट्रेस पर काफी जंचते थे, लेकिन ऑरेंज कलर उनके लिए काफी अलग था।

उनके पसंदीदा रंगों में सबसे फेवरेट ऑरेंज ही था। यही वजह है कि वह कोशिश करती थीं कि स्क्रीन पर वह अपने पसंदीदा कलर के आउटफिट में जरूर नजर आएं।

मुमताज ने महज 11 साल की उम्र में पर्दे पर डेब्यू किया और 'सोने की चिड़िया' फिल्म से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मी सफर शुरू हुआ। 

उन्होंने 1963 में रिलीज हुई फिल्म 'गहरा दाग' में हीरो की बहन का किरदार निभाया। उन्होंने कई फिल्मों में साइड रोल भी किए।

पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उनकी दो बेटियां है, बड़ी बेटी नताशा माधवानी और छोटी बेटी का नाम है तान्या माधवानी।