मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली बनीं भारत की पहली एथलीट

मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरा मेडल जीत लिया. इस बार मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज जीता.

इस बार मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज जीता. इस इवेंट में मनु के साथ उनकी टीम में सरबजोत सिंह शामिल थे. 

आजादी के बाद मनु पहली ऐसी भारतीय एथलीट बनीं, जिन्होंने एक ओलंपिक में दो मेडल जीते.

इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज अपने नाम किया था. 

बता दें कि इससे पहले  2020 के टोक्यो ओलंपिक में मनु भाकर के हाथ निराशा लगी थी. टोक्यो में मनु की पिस्टल खराब हो गई थी

पिस्टल खराब हो जाने के चलते भारतीय महिला शूटर टोक्यो ओलंपिक में मेडल की रेस से बाहर हो गई थीं. 

एक वक़्त पर उन्होंने शूटिंग छोड़ने का भी फैसला कर लिया था. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और अब पेरिस ओलंपिक में दो बार तिरंगा लहरा दिया.