बड़े परदे पर नहीं बनी बात तो मिला OTT का सहारा, इन एक्टर्स के लिए वरदान से कम नहीं वेब सीरीज

बड़े परदे पर कामयाबी हासिल करना भला किस एक्टर का सपना नहीं होता, लेकिन बदलते समय के साथ ही अब नए नए कलाकारों की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब पुराने एक्टर्स को ओटीटी OTT ने ही सहारा दे रखा है। ऐसे कई सितारे है, जो की बड़े परदे पर भले ही हिट साबित नहीं हो पाए लेकिन उन्हे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शोहरत भर भर के मिली हैं। आज हम भी आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बताने वाले हैं। 

बॉबी देओल 

इन सितारों की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉबी देओल का, ऐसा ही हैं, की बॉबी देओल का करिअर बड़े परदे पर पूरी तरह ही फ्लॉप रहा हो लेकिन बड़े परदे से ज्यादा शोहरत इन्हे ओटीटी मिली। बॉबी देओल की आश्रम , क्लास ऑफ 83 जैसी सीरीज लोगो के दिलों को काफी लुभाई हैं। 

अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड सुपरस्टार के बेटे अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भी इसी लिस्ट में शामिल हैं। बड़े परदे पर अभिषेक भले ही अपने पिता जितनी कामयाबी हासिल नहीं कार पाए लेकिन, ओटीटी पर उन्हे लोगों ने खूब सराहा हैं। वेब सीरीज ‘ब्रीद: इनटू द शैडोज’ में शानदार अभिनय के बाद लोगों ने अभिषेक को ओटीटी पर भी एक्सेप्ट कार लिया है।  

पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर हर किसी प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे है। ओटीटी पर पंकज त्रिपाठी को सोने की तरह ही तराशा गया हैं, जो शायद बड़े परदे पर नहीं हो सका। वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ इस बात का सबूत है।   

शरमन जोशी

गोलमाल, थ्री ईडियट जैसी फिल्मों में काम करने के बाद अब शरमन जोशी ने आपनी किस्मत का सिक्का ओटीटी पर आजमाया हैं, लेकिन यहां उन्हे बड़े परदे से भी ज्यादा कामयाबी हासिल हुई हैं।  

जितेंद्र कुमार

पंचायत सीरीज की बड़ी कामयाबी के बाद  अब शायद ही कोई जितेंद्र कुमार से अनजान रहे हो। बड़े परदे पर भी जितेंद्र ने अपनी किस्मत आजमाई लेकिन जो कामयाबी और शोहरत उन्हे ओटीटी पर मिली वो शायद ही उन्हे कही ओर मिली हो।