Neeyat Review : बड़े परदे पर कमबैक में फैल रही Vidya Balan, 2 घंटे की फिल्म में कुछ भी दिलचस्प नहीं

Neeyat Review : हाल ही में विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म नियत रिलीज हुई हैं, ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को देखने को मन बना रहे हैं तो उससे पहले आप इस फिल्म का रिव्यू जरूर देख ले, ताकि आपके 2 घंटे बर्बाद हो रहे है या नहीं ये आप पहले ही जान ले। 

नियत फिल्म की कहानी 

नियत फिल्मकी कहानी एक ऐसे बड़े बिजनेसमैन की हैं जो की बैंकों से हजारों करोड़ रुपये लेकर भाग गया है। लेकिन बाद में वह मीरा यानि की विद्या बालन जो की सीबीआई अफसर है के कहने पर खुदकों पुलिस के हवाले करने के लिए राजी हो जाता हैं, लेकिन तभी उसकी मौत हो जाती है। ऐसे में मीरा को ये एक मर्डर लगता हैं, जिसके बाद इस खून की गुत्थी सुलझाने में पूरी फिल्म निकल जाती हैं। 

फिल्म की कहानी 

फिल्म की कहानी की बात करे तो दर्शकों को फिल्म काफी बोरिंग लगी हैं। फिल्म के मेकर्स दर्शकों को 2 घंटे तक बांधने के काम में नाकामयाब साबित हुए हैं।  फिल्म की कहानी की रफ्तार भी काफी सुस्त और प्रेडिक्टेबल हैं, जो की दर्शकों के दिल को लुभा नहीं पाई।  

कलाकारों की एक्टिंग 

इस फिल्म में कई अच्छे कलाकारों को लेने के बावजूद उनके किरदारों को न्याय नहीं मिल सका। विद्या बालन ने मेडिकल और टेक्नॉलजी से लैस सीबीआई अधिकारी की भूमिका को अपने अंदाज में निभाया है। कई जगह पर वे अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कामयाब तो रही लेकिन फिल्म की कमजोर कहानी के चलते उनके अभिनय पर भी प्रभाव पड़ा है।

दूसरी तरफ भगोड़े बिजनेसमैन की भूमिका निभा रहे राम कपूर काफी जच रहे हैं, लेकिन साथी कलकार राहुल बोस निकी वालिया, दीपानिता शर्मा, प्राजक्ता कोली, नीरज और शहाना गोस्वामी का काम भी फिल्म में ठीक ठीक आँका गया है। 

देखे या नहीं 

अगर आप भी अपने 2 घंटे बर्बाद करने का शौक रखते हैं तो आप ये फिल्म देखने जा सकते हैं, हालांकि इस फिल्म में ज्यादा कुछ मजा दर्शकों को आया नहीं हैं।