Family Web Series : सादगी से भरी हैं ये 5 वेब सीरीज, बिना हिचक फैमिली के साथ बैठकर देखें…..

Family Web Series : OTT प्लेटफॉर्म Netflix Amazon Prime Disney Pluse Hotstar Jio Cinema zee5 पर अलग-अलग जॉनर की वेब सीरीज हर हफ्ते रिलीज होती रहती है। OTT प्लेटफॉर्म पर अधिकतम वेब सीरीज बोल्ड कंटेंट की होती हैं जिन्हें अगर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए तो एडल्ट सर्टिफिकेट के साथ यह सभी वेब सीरीज रिलीज होंगी।

ऐसे में हम अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर इन वेबसिरिज को नहीं देख सकते हैं। तो चिंता की कोई बात नहीं है OTT प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई वेबसिरिज है जो फैमिली ड्रामा पर आधारित है और जिन्हें आप पूरे परिवार के साथ बैठकर इसे इंजॉय कर सकते हैं।

Gullak : SonyLiv पर Gullak के सभी 3 सीजन उपलब्ध है। Gullak एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी है। एक मध्यम वर्गीय परिवार किस तरह से समाज मे अपना ताना बाना बुनता है इसी पर यह वेबसिरिज आधारित है। इस वेबसिरिज मे Jameel Khan, Vaibhav Raj Gupta,Geetanjali Kulkarni,Harsh Mayar जैसे कलाकार है।

Ye Meri Family: The Viral Fever ‘TVF’ कृत ये मेरी फैमिली एक फैमिली ड्रामा वेबसिरिज है। इस वेबसिरिज में भी एक मिडल क्लास फैमिली की कहानी है।

Panchayat : इस लिस्ट में TVF की Panchayat ने भी अपनी जगह बनाई है। Panchayat के कुल दो सीजन आ चुके है और दोनों ही काफी लोकप्रिय हो चुके है। TVF अब पंचायत 3 के निर्माण में लगा हुआ है।

Ghar Waapasi : Disney pluse Hotstar पर रिलीज हुई वेबसिरिज Ghar Waapasi एक फैमिली ड्रामा सीरीज है। जिसमें एक लड़के की नौकरी चली जाती है लेकिन वो अपने घर पर इस बात को बता नही पता है। इसी उधेड़बुन में उसे एक तलाकशुदा लड़की से प्यार भी हो जाता है।

Home Shanti : Home Shanti एक फैमिली ड्रामा सीरीज है। जिसे IMDB ने 8 की रेटिंग दी है। इसे आप Disney Pluse Hotstar पर देख सकते है। इसमें Supriya Pathak, Manoj Pahwa जैसे दिग्गज कलाकर है। परिवार के साथ देखने के लिए ये सीरीज सबसे बेहतर है।