इस दिन OTT पर रिलीज होगी The Indrani Mukreja Story, शीना बोरा मर्डर पर है आधारित, ट्रेलर रिलीज

साल 2015 में शीना बोरा मर्डर केस काफी चर्चा में रह था। अब पूरे 8 साल बाद इस सनसनीखेज मर्डर केस पर डॉक्यु सीरीज रिलीज होने की तैयारी में हैं। The Indrani Mukreja Story: Buried Truth नाम से शीना बोरा की कहानी अब OTT पर दिखेगी। इस सीरीज का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। यह सीरीज चार पार्ट में रिलीज होगी। अगर आप भी मर्डर मिस्ट्री देखने के शौकीन है तो ये असल घटना पर आधारित सीरीज देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे।

Indrani Mukreja Story का ट्रेलर हुआ रिलीज : उराज बहल और शाना लेवी के द्वारा निर्देशित 4 एपिसोड की ये डॉक्यूसीरिज का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। और इसका ट्रेलर इस सीरीज को देखने को मजबूर करता है। एक समय शीना बोरा केस देश का हाई प्रो फ़ाइल केस था। यह एक सनसनीखेज वारदात के इन्वेस्टिगेशन की कहानी है।

Netflix India ने इंस्टाग्राम पर जारी किया ट्रेलर : The Indrani Mukreja Story: Buried Truth OTT प्लेटफार्म Netflix पर रिलीज होनी है। Netflix India ने सोशल मीडिया पेज इंस्टाग्राम पर ट्रेलर पोस्ट करके इसके बारे में अवगत कराया। यह सीरीज 23 फरवरी को स्ट्रीम होगी।

क्या कहता है ट्रेलर : The Indrani Mukreja Story: Buried Truth में ट्रेलर हत्या, अराजकता,तबाही, रहस्य का समन्यव है। इंद्राणी पर अपनी बेटी शीना की हत्या का आरोप है। इस सीरीज के माध्यम से आप केस के करीबी पहलू से भी रूबरू हो पाएंगे। ट्रेलर के अंत मे इंद्राणी से उसकी बेटी की हत्या के सिलसिले में पूछताछ दिखाई गई है। जिसके जवाब में इंद्राणी मुस्कुरा के आरोप को इनकार कर देती है।