Webseries

IC 814: The Kandahar Hijack : दिमाग को हाईजैक कर देगी ये दमदार वेब सीरीज, इस ओटीटी पर हुई रिलीज…

IC 814 The Kandahar Hijack Released : फिल्म निर्माता निर्देशक अनुभव सिन्हा अब अपना स्क्रीनिंग डेब्यू करने को तैयार है। दरअसल अनुभव सिन्हा कंधार हाईजैक पर बनी फिल्म IC 814 लेकर आ रहे है। इस फिल्म में दिया मिर्जा, विजय राज भी हैं। साल 1999 में कांधार हाईजैक की कहानी इस फिल्म के माध्यम से दिखाई गई है।

कंधार हाईजैक पर बनी वेब सीरीज ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हो चुकी है। अभिनेता विजय वर्मा ने इस फिल्म में पायलट शरण देव का रोल किया है। फ्लाइट उड़ते समय ही 5 आतंकवादी गोलियां चलाने लगती है। इसके बाद असली खेल शुरू होता है। आतंकवादी विमान को हाईजैक करके भारत सरकार से अपने साथियों को छोड़ने को डिमांड करते है।

असली घटना पर आधारित है कहानी:

IC 814 द कंधार हाईजैक एक सच्ची घटना पर आधारित है। जब पाकिस्तानी आतंकियों ने विमान को हाईजैक करके मोस्ट वांटेड आतंकियों को रिहा कराया था। इस फिल्म में विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, अरविंद स्वामी, पत्रलेखा चटर्जी जैसे कलाकार शामिल है। इसे आप Netflix India पर देख सकते है। विमान के यात्रियों को 31 दिसम्बर 2000 को रिहा कर दिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button