Must-Watch OTT: स्पाई-थ्रिलर के है शौकीन तो देख डालिए ये टॉप 5 जबरदस्त सीरीज, ये रहीं लिस्ट

OTT प्लेटफॉर्म पर कई क्राइम-थ्रिलर, सस्पेंस वाली वेबसिरिज रिलीज होती रहती है। हर हफ्ते OTT की दुनिया मे हमें अलग अलग जॉनर की कंटेट वाली सीरीज हमारा मनोरंजन करने के लिए तैयार रहती है। लेकिन अगर आपको स्पाई-थ्रिलर सीरीज देखने के शौकीन है तो हम आपको कुछ ऐसी सीरीज के बारे में बताएंगे जिसे देखकर आपकी आंखों स्क्रीन से नही हटेगी।

एक स्पाई की जिंदगी कैसी होती है शायद उसे यहां शब्दों में बताना या पर्दे पर दिखाना बेहद कठिन है।शायद उन जासूसों के साथ हम अपने काम से न्याय भी न कर पाते हो लेकिन एक कोशिश फिल्मकारों के द्वारा की गई है कि उनके संघर्षों को कुछ हद तक वो दुनिया के सामने ला सके।

Mukhbir- The Story Of A Spy: OTT प्लेटफॉर्म Zee5 की ये सीरीज एक ऐसी असली मुद्दे पर आधारित है जिसे पाकिस्तान में अंजाम दिया गया है। इस सीरीज में प्रकाश राज, जैन खान दुर्रानी,आदिल हुसैन, हर्ष छाया, सत्यदीप मिश्रा, जोया अफरोज भी मुख्य भूमिका में है।

Bard of Blood : OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज में RAW और ISI के बीच की खींचतान में फंसे जासूसों का संघर्ष की कहानी दिखाई गई है। Imran Hashmi ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। इसका निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बैनर के तले किया गया है।

Special Opps: Disney+Hotstar पर Special Opps एक स्पाई थ्रिलर सीरीज है। मुख्य भूमिका में बॉलीवुड के बड़े अभिनेता के के मेनन ने निभाई है। यह सीरीज काफी लोकप्रिय साबित हुई थी।

Kathmandu Connection: OTT प्लेटफॉर्म Soni Liv पर यह सीरीज देखी जा सकती है। साल 1993 के मुम्बई बम धमाकों के बाद कि कहानी को इस सीरीज में दिखाने की कोशिश की गई हैं। इसमें एक अफसर का मर्डर, होटल मालिक के अपहरण, पत्रकार से जुड़ी कुछ गुत्थियों को सुलझाते हुए दिखाया गया है।

Khufiya: OTT प्लेटफार्म Netflix पर तब्बू और अली फजल की सीरीज खुफिया रिलीज हो चुकी है। इसका निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है। इस सीरीज की कहानी RAW के पूर्व यूनिट चीफ अमर भूषण की एक किताब एस्केप टू नो वेयर से प्रेरित है।