15 हजार करोड़ है मुकेश अंबानी के आलीशान घर की कीमत, जानिए क्या है एंटीलिया मतलब?

मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक हैं। मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 83.4 बिलीयन डॉलर है। मुकेश अंबानी और उनका परिवार अपनी रॉयल लाइफस्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी का मुंबई में आलीशान घर है। मुकेश अंबानी के घर का नाम एंटीलिया (Antilia) है। इस आर्टिकल में जानिए क्या है एंटीलिया का मतलब।

काफी आलीशान है मुकेश अंबानी का घर

मुकेश अंबानी के घर का नाम एंटीलिया है। आपको बता दें कि 27 मंजिला यह विशाल घर 4 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के इस आलीशान घर में हर सुख-सुविधा की चीजें उपलब्ध है। इस घर के शुरुआती 6 फ्लोर पर पार्किंग है।

आपको बता दें कि इस पार्किंग में लगभग 168 गाड़ियां पार्क की जा सकती है। इतना ही नहीं इस घर में सिनेमा हॉल और आउटडोर गार्डन भी बना हुआ है। मुकेश अंबानी के इस आलीशान घर में 9 लिफ्ट लगी हुई है। इस घर में तीन हेलीपैड, चार स्विमिंग पूल, जिम मंदिर और हेल्थ सेंटर समेत कई सुख सुविधा कि चीजें मौजूद है।

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। खबरों के अनुसार इस आलीशान घर की कीमत 15 हजार करोड रुपए है। घर में रोजाना 600 से ज्यादा नौकर चाकर काम करते हैं। इस घर का हर एक फ्लोर अलग तरीके से डिजाइन किया गया है।

देश का सबसे महंगा घर ‘एंटीलिया’ आए दिन न्यूज़ में छाया रहता है। मगर क्या आप लोगों में से किसी ने भी इस बात पर गौर किया है कि मुकेश अंबानी के घर का नाम एंटीलिया क्यों रखा गया है? आज हम आपको मुकेश अंबानी के घर के नाम का मतलब बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है एंटीलिया का मतलब?

क्या है एंटीलिया का मतलब?

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी ने अपने घर का नाम पुर्तगाल और स्पेन के पास अटलांटिक महासागर में स्थित एक “पौराणिक द्वीप” के नाम पर रखा गया है। एंटीलिया एक पुर्तगाली शब्द है जिसे ‘Ante IIha’ से लिया गया है। इसका मतलब आईलैंड ऑफ द अदर या ऑपोजिट आईलैंड होता है। आपको बता दें कि 15वीं शताब्दी में स्पेनिश लोग अटलांटिक महासागर को एंटीलिया कहते थे।