बिहार के युवक ने सोनू सूद से ट्वीटर पर मांगी मदद तो एक्टर ने कहा- मेडल लेने की तैयारी करो भाई, अगले हफ्ते कराएंगे सर्जरी

डेस्क : कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में हजारों श्रमिकों और मजदूरों के मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद फिर से सुर्खियों में है। दरअसल, बिहार के जमुई जिले के एथलीट सुदामा यादव की गुहार सोनू सूद ने सुन ली है. जैसे ही ट्विटर पर सोनू सूद को जानकारी मिली उन्होंने तुरंत ही सुदामा यादव के घुटने की सर्जरी कराने का भरोसा दिया है. सोनू सूद की टीम के लोगों ने चोटिल एथलीट से बात कर इस महीने के अंत में घुटने की सर्जरी कराने की बात कही है,और भरोसा दिलाया है कि इस महीने के अंत तक उनकी सर्जरी हो जाएगी. इनके दिए गए भरोसे से सुदामा और साथियों में खुशि की लहर है सुदामा और उनके साथियों को उम्मीद जगी है कि एक बार फिर से वह मैदान में अपना जलवा दिखा पाएंगे.

कौन है सुदामा यादव सुदामा यादव खेलो इंडिया समेत एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपना जलवा बिखेर चुके हैं. वह जेवलिन थ्रो में कई मेडल्स भी चुके हैं. जमुई जिले के खैरा प्रखंड के डुमराकोला गांव के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले एथलीट सुदामा यादव बीते डेढ़ साल से अपने घुटने की चोट के कारण किसी भी चैंपियनशिप में शामिल नहीं हो पा रहे थे. बीते साल 13 से 17 मार्च तक हांगकांग में आयोजित हुए तीसरे युथ एशियन चैंपियनशिप में अंडर 18 आयुवर्ग में देश की तरफ सुदामा यादव खेलने गए थे खेल शुरू होने के ठीक 5 मिनट पहले सुदामा वार्म अप कर रहे थे,तभी घुटने में चोट लग गई इसके कारण वह खेल नहीं पाए थे. घुटने की चोट के कारण कारण सुदामा यादव पिछले डेढ़ साल से किसी भी चैंपियनशिप में शामिल नहीं हो पा रहे थे.

सोनू सूद ने कहा-करो मेडल लेने के तैयारी सुदामा ने घुटने का इलाज कराने के लिए कई लोगों से मदद मांगी.इसी दौरान एक ट्विटर यूजर प्रभात लाल यादव ने खुद को सुदामा के भाई बताते हुए अभिनेता सोनू सूद से मदद मांगी. उसमें सोनू सूद से सुदामा के घुटने की सर्जरी की गुहार लगाई. इसके बाद सोनू सूद ने टि्वटर हैंडल से इस बात का जवाब दिया कि,”देश का गौरव है सुदामा, मेडल लेने की तैयारी करो भाई, अगले हफ्ते सर्जरी करेंगे,” ट्विटर पर अभिनेता सोनू सूद के जवाब मिलने के बाद सुदामा और उसके साथियों के लिए यह बात किसी खुशखबरी से कम नहीं है। सुदामा से फोन पर अभिनेता सोनू सूद की टीम के लोगों ने बात करके कहा कि इस महीने के अंत में ही सर्जरी हो जाएगी। सुदामा यादव के स्थानीय कोच से सूरज कुमार आशुतोष ने भी बताया कि ट्विटर के माध्यम से जमुई के खेल प्रेमी सुदामा के लिए अभिनेता सोनू सूद से मदद मांगी थी जिसके बाद सुदामा को मदद करने का आश्वासन मिला है और हमें उम्मीद जगी है कि सुदामा एक बार फिर से मेडल जीतने के लिए मैदान में उतरेगा, सोनू सूद दिल खोल कर मदद कर रहे हैं।