जिले में कोरोना के एक्टिव मामले 1500 के पार, अभी भी खुलेआम बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं लोग

बेगूसराय : बेगूसराय में कोरोना पॉजिटिव मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को जिले में कोविड-19 के अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 182 नये मामले आये हैं, जिसमे से रेपिड एंटीजन से 142 एवं आरएमआरआई से 40 नए मामले सामने आए है। नए प्रभावितों के मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि पूर्व से प्रभावित कुल 61 व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी किया गया है।

इसके साथ ही अबतक के कुल आंकड़े 3679 पर पहुंच गए हैं । जिसमे से 2073 लोग डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 1593 पर पहुंच गया है। जिसमे होंम आईशोलेट व्यक्तियों का भी आंकड़ा शामिल है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद भी लोग मास्क लगाए बिना खुलेआम घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं।