Messi ruckus in Kolkata

Messi ruckus in Kolkata : फुटबॉलर मेसी के कार्यक्रम में बड़ा बवाल, आयोजक अरेस्ट; लौटाएं जाएंगे दर्शकों के पैसै

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Messi ruckus in Kolkata : कोलकाता में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ. आयोजन स्थल पर जमकर अफरा-तफरी मच गई. इस अफरातफरी की वजह से फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी Messi को तय समय से पहले साल्ट लेक स्टेडियम से निकलना पड़ा. ये सब स्टेडियम में फैली भारी अव्यवस्था के कारण हुआ. फैंस का आरोप हैं कि उनसे किए वादे पूरे नहीं किए गए.

आयोजक को किया गया अरेस्ट

इस एवेंट के मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता हैं. दत्ता को इस इवेंट के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. दत्ता की गिरफ्तारी तब हुई जब वो लियोनेल Messi और उनकी टीम को अलविदा करने एयरपोर्ट पहुंचे थे. यह कदम आयोजन स्थल पर मची अफरा-तफरी के बाद उठाया गया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. विपक्ष इस मामले को लेकर बंगाल सरकार को घेर रही है.

ममता बनर्जी ने लियोनेल Messi , उनके फैंस और सभी खेल प्रेमियों से इस घटना के लिए मांफी मांगी है. पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक यानि डीजीपी राजीव कुमार ने फैंस को आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की पूरी जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच के लिए कमेटी बनाई गई है और आयोजक को दर्शकों के टिकट के पैसे वापस देने होंगे. डीजीपी ने इस मामले को प्रेस कॉफ्रेंस भी की.

स्टेडियम में आखिर क्यों हो गया बवाल?

फीफा वल्र्ड कप 2022 के विनर Messi शनिवार सुबह ही कोलकाता पहुंच गए थे. शनिवार को पूरा कोलकाता मेसी के स्वागत में डूबा हुआ था. मेसी के स्टेडियम पहुंचने और भीड़ बढ़ने के बाद साल्ट लेक में फैली भारी अव्य्वस्था सामने आई. हजारों रुपए खर्च कर आए प्रशंसक मेसी का चेहरा तक नहीं देख पाए.

बवाल बढ़ता देख मेसी भी तय समय से पहले स्टेडियम से निकल गए. स्टेडियम में जम कर बोतलें फेंकी गई, कुर्सियां उड़ीं और फेंसिंग के गेट तोड़े गए. स्टेडियम में आग भी लग गई. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. ऐसे हालात देखकर सुरक्षाकर्मी भी कुछ नहीं कर सके.

क्या बोले फैंस

मेसी से मिलने जो लोग स्टेडियम पहुंचे थे उनमें बहुत नाराजगी थी. फैंस का कहना था कि उन्हें मेसी को एक नजर देखने तक का मौका नहीं मिला. मेसी जो मैदान पर खेलने वाले थे वो भी नहीं हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही मेसी पहुंचे राजनेता. अधिकारी और सेलिब्रिटी और पैपराजी ने उन्हें पूरा घेर लिया.

साल्ट लेक स्टेडियम में मेसी का जो प्रस्तावित चक्कर था वो हो ही नहीं पाया. उनके आसपास इतनी भीड़ थी कि सुरक्षा टीम को लैप रद्द करना पड़ा. इससे फैंस में गुस्सा बढ़ा. उसके बाद जैसे खिलाड़ी 10 मिनट से भी कम समय में मैदान छोड़ कर चले गए तब फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. बता दें कि मेसी का कार्यक्रम “GOAT INDIA TOUR 2025” के अंतर्गत आयोजित किया गया था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now