Best Broadband Plan : यदि आप भी कम कीमत में एक पैसा वसूल वाले ब्रॉडबैंड प्लान की तलाश में है तो, यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. यहां आपको एक धांसू ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बताएंगे, जहां, आप पूरे 3 महीने तक बिलकुल Free में इंटरनेट यूज कर सकते हैं. इसके अलावा, Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी Free में मिलेगा, तो चलिए डिटेल में जानते हैं…
दरअसल, हम बात कर रहे है BSNL के ब्रॉडबैंड आर्म Bharat Fibre Broadband के Fibre Basic OTT प्लान की….इस प्लान की मंथली कीमत महज ₹599 है, इस प्लान में ग्राहकों को 75 Mbps की स्पीड से 4000GB तक डाटा मिलती है. अगर आप इतना डेटा समाप्त कर लेते हैं, तो भी 4 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं…
BSNL के इस ब्रॉडबैंड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए एक Free लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है. हालांकि, लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहक को खुद खरीदना होगा. अब आप लोग सोच रहे होंगे कैसे हमको 3 महीना की Free सर्विस मिलेगी तो आपको बता दें कि लंबी वैलिडिटी का विकल्प चुनने पर BSNL ग्राहकों को Free सर्विस प्रदान कर रही है….
जैसे कि इस प्लान की मंथली कीमत ₹599 है, लेकिन अगर 1 साल यानी 12 महीने के लिए इस प्लान को लेते हैं, तो आपको एकमुश्त ₹7,188 का भुगतान करना होगा और कंपनी आपको 1 महीने की फ्री सर्विस देगी. अगर आप 2 यानी 24 महीने का विकल्प चुनते हैं, तो आपको एकमुश्त 14,376 रुपये का भुगतान करना होगा और कंपनी आपको 3 महीने की फ्री सर्विस देगी…