New year Party 2026: साल का अंतिम महीना चल रहा है। इसी के साथ लोग क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन में लगे हैं। क्रिसमस सेलिब्रेशन चल ही रहा है कि न्यू ईयर की तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में लोग देर रात तक जश्न मानते हैं। इस जश्न की तैयारियों में लोग कपड़े, खाना और पार्टी प्लानिंग पर पूरा ध्यान देते हैं। लेकिन कई बार अपनी सुरक्षा और सेहत से जुड़ी जरूरी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं।
दरअसल, कड़ाके की ठंड में रात के समय बाहर निकलना न सिर्फ सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। वहीं यह सुरक्षा के लिहाज से भी जोखिम भरा साबित हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि जश्न के बाद घर लौटते समय कुछ सावधानियां जरूर बरती जाएं जिससे कोई अनहोनी न हो और त्योहार की खुशी बनी रहे। तो आइए कुछ आपके लिए कुछ टिप्स है।
New year Party 2026: ड्रिंक एंड ड्राइव से बचें
नए साल की पार्टी के बाद सड़क हादसों की खबरें अक्सर सामने आती हैं। इनमें से ज्यादातर मामलों में शराब पीकर गाड़ी चलाना बड़ी वजह होती है। अगर आपने पार्टी में शराब पी है, तो खुद गाड़ी चलाने की गलती न करें। ऐसे में कैब, टैक्सी या किसी ऐसे दोस्त की मदद लें, जिसने शराब न पी हो। जो आपको सम्भल सके।
New year Party 2026: सामूहिक रूप से करें यात्रा
अगर पार्टी के बाद देर रात घर लौटना है, तो अकेले जाने के बजाय दोस्तों के साथ ग्रुप में सफर करें। समूह में यात्रा करने से सुरक्षा का एहसास बढ़ता है और किसी परेशानी की स्थिति में मदद मिलना आसान हो जाता है।
New year Party 2026: परिचित और सुरक्षित रास्तों का ही करें चुनाव
घर लौटते समय हमेशा वही रास्ते चुनें जो आपको अच्छी तरह से पता हों और जहां आवाजाही रहती हो। अनजान या सुनसान रास्तों से बचें। अगर आप कैब या टैक्सी से लौट रहे हैं या किसी दोस्त के साथ जा रहे हैं, तो अपनी लाइव लोकेशन परिवार के किसी सदस्य या भरोसेमंद दोस्त के साथ जरूर शेयर करें।
New year Party 2026: फोन चार्ज और इमरजेंसी नंबर
पार्टी में निकलने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका मोबाइल फोन पूरी तरह चार्ज हो। साथ ही पुलिस, एम्बुलेंस और परिवार के जरूरी नंबर फोन में सेव हों। वहीं किसी भी आपात स्थिति में मोबाइल फोन आपके लिए सबसे बड़ा सहारा साबित हो सकता है। इन छोटी-छोटी सावधानियों को अपनाकर आप क्रिसमस और नए साल के जश्न को सुरक्षित और यादगार बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Pan-Aadhar linking: 31 दिसंबर तक आखिरी तारीख, नहीं तो बेकार हो जाएगा पैन
