चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नगर परिषद तेघड़ा में राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज

तेघड़ा (बेगूसराय) शुक्रवार को सरकार के द्वारा अधिसूचना जारी होने के साथ ही तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। इससे 1 दिन पूर्व आरक्षण रोस्टर जारी होने से भावी प्रत्याशियों में उहापोह की स्थिति बनी हुई थी ।मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के रोस्टर में बदलाव के साथ ही पूर्व वार्ड पार्षदों के वार्ड में भी आरक्षण रोड से समीकरण बदल गया है।

जिसको लेकर निवर्तमान की परेशानी भी बढ़ गई चुकी है। कोई अपनी पत्नी तो कोई मां को चुनाव में उतारने‌ की कवायद में जुटे थे ।सीटों का सेटिंग चल ही रहा था कि जारी अधिसूचना ने फिर से एक हलचल पैदा कर दिया। तेघड़ा का मतदान प्रथम चरण 10 अक्टूबर को होने से अभ्यार्थियों की नामांकन की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो गई है जो 19 सितंबर तक भावी प्रत्याशी अपना नामांकन करवा सकेंगे ।

जबकि 20 सितंबर से 21 सितंबर तक नामांकन पत्रों की संबीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है। वही 22 सितंबर से 24 सितंबर के बीच प्रत्याशियों के नाम वापसी की तिथि मुकर्रर की गई है। नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से अभ्यार्थियों का सूची प्रकाशन 25 सितंबर को होगा। और उसी दिन प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का भी आवंटन होगा।

उधर सभी राजनीतिक दल भाकपा, भाजपा, जदयू, राजद, कॉन्ग्रेस एवं अन्य दलों के स्तर पर भी जोर शोर से तैयारी चल रही है। कांग्रेस ने पूर्व में ही बैठक करके प्रत्येक सीट पर उम्मीदवार देने की घोषणा कर चुकी है वही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आरक्षण रोस्टर जारी होने के दिन विस्तारित बैठक करके अपने चुनावी एजेंडे को मूर्त रूप देने में लगे हुए हैं दूसरी ओर भाजपा, जदयू राजद और सीपीएम भी अपनी सांगठनिक बलबूते पर रणनीति तय करने में पीछे नहीं है।