प्रखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी आयोजित

तेघरा (बेगूसराय) छात्रों में विज्ञान के प्रति रचनात्मक एवं विशेषनात्मक प्रवृत्ति को जगाने एवं स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना का विकास करने की दृष्टि से बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देश पर तेघरा प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरा में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का मुख्य विषय “सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान चुनौतियां एवं संभावनाएं” इस संगोष्ठी का सतत आयोजन विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम की पूरीसूची पूरी बिहार शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के द्वारा जारी किया गया है।

जिसके अंतर्गत सितंबर के दूसरे सप्ताह प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन करना सुनिश्चित करने की बात कही गई थी एवं सितंबर के तीसरे सप्ताह में जिला एवं उसके बाद प्रमंडल एवं 30 सितंबर को श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र गांधी मैदान में राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन होना सुनिश्चित है जिसमे राज्य के प्रत्येक जिले से मध्य एव माध्यमिक स्तर के छात्र सम्मिलित होंगे। प्रखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी की सफलता के लिए प्रखंड स्तरीय समिति बनाई गई है जिसमें प्रभात कुमार विज्ञान शिक्षक उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरा,उदय मेहता विज्ञान शिक्षक प्लस टू बारो, मोहम्मद अब्जदुल अली प्रोजेक्ट लाला कुमार कन्या प्लस टू शोकहरा,मनोज कुमार सिंह उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुलारपुर विजय कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैगंबरपुर,रामविलास चौधरी आरकेसी हाई स्कूल फुलवरिया एवं शशि भूषण सिंह बुनियादी विद्यालय भजनपुरा को सम्मिलित किया गया है। विज्ञान संगोष्ठी की व्यवस्था देख रहे शिक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि प्रखंड के अधीन प्रत्येक मध्य एवं माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में पूर्व के दिनों में विज्ञान अभिरुचि रखने वाले छात्रों में से 1 छात्रों को चुनकर प्रखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में सम्मिलित किया जा रहा है जिन्हें पहले बहुविकल्पीय प्रश्न के उत्तर देने होंगे दूसरे चरण में मौखिक प्रश्न उत्तर एवं तीसरे एवं अंतिम चरण में छात्रों को विज्ञान विषय पर अपने विचारों को व्यक्त करने का मौका मिलेगा इन तीनों चरणों में सफलतापूर्वक श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जिला स्तर पर होने वाले विज्ञान संगोष्ठी में सम्मिलित होने के लिए भेजा जाना है।

इस अवसर पर चयनित छात्र छात्रों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भुवनेश्वर राय माध्यमिक शिक्षक संघ प्रखंड सचिव रवि कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के आशुतोष कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान एवं की सहायता से आज वह सब कुछ सपने साकार हो रहे हें जिन की परिकल्पना वर्षों पूर्व किया गया था पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी ने जय जवान जय किसान के साथ जय विज्ञान का जोर नारा देश को दिया आज उसका प्रतिफल देखने को मिल रहा है कि हम रक्षा अनुसंधान तकनीकी विकास अभी से लेकर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी तक विकसित हुए है।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सहनी ,शिक्षिका मधु कुमारी, मेनका कुमारी ,रूपम कुमारी ,गोपाल कुमार आदि शुभकामना दिया।