तेघड़ा में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं मे दिखा भारी उत्साह, पकठौल में दिख रही कृष्ण जन्माष्टमी की भारी रौनक

तेघड़ा ( बेगूसराय) तेघरा प्रखंड अंतर्गत उत्तर तेघरा के 4 पंचायतों का एक मात्र पकठौल चौक अवस्थित मेला मंडप क्षेत्रों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसके साथ ही 2 साल बाद इस बार बड़ी धूमधाम से यह पर्व मनाने का सिलसिला शुरू है। शुक्रवार अर्ध रात्रि भगवान श्री कृष्ण के जन्म के साथ मेला पंडालों में सांस्कृतिक जागरण कार्यक्रमों में भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद उठाया था।

तत्पश्चात मेला मंडप में भगवान श्री कृष्ण की दर्शनों के लिए लिए ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों लोगों का भीड़ से पकठौल मेला मंडप एवं पूरे परीक्षेत्र पटा हुआ है । श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति पकठौल के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ,सचिव रवि कुमार एवं कोषाध्यक्ष गौरव कुमार पंडित तथा उप कोषाध्यक्ष मोहम्मद आलम ने बताया कि। पकठौल चौक के सभी दुकानदारों एवं चारों पंचायत के बुद्धिजीवियों के सहयोग से वर्ष 2018 से श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार भी ऐतिहासिक पांच दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी मेला का आयोजन भगवान के जन्म के उपरांत शुरुआत की गई।

जिस मेला परिक्षेत्र में उत्तर तेघरा के अलावे बीरपुर प्रखंड एवं भगवानपुर प्रखंड से हजारों श्रद्धालु भगवान के दर्शन को पधारते हें। मेला समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए मीना बाजार एवं अन्य संबंधी झूले के साथ दर्जनों तरह की दुकान एवं प्रत्येक दिन रात्रि में सांस्कृतिक आयोजन किया जा रहा है साथ ही दर्शकों की संबंधित सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेला में भव्य व्यवस्था की गई है।

मेला में पुलिस प्रशासन की कड़ी व्यवस्था की गई है इस बार मेला में मनोरंजन के लिए भी बहुत सारे संसाधन आए हे वही भारी संख्या में दुकानें भी सजाई गई है। मेला के सफल संचालन में उप सचिव गौतम कुमार ,व्यवस्थापक प्रवीण कुमार गुप्ता ,दिलीप पोद्दार, राजेंद्र ठाकुर ,नवल सहनी, मनोहर चौधरी के अलावे अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है।