तेघरा : सामुदायिक शौचालय का जिला पार्षद ने किया शिलान्यास

तेघरा ( बेगूसराय) तेघरा प्रखंड अंतर्गत धनकौल पंचाय के विषहर स्थान स्थान सिंहपुर मुशहरी अवस्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में जलापूर्ति युक्त सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास किया गया।

शिलान्यास जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद सदस्य शिव चंद्र महतो, प्रखंड प्रमुख नरेश पासवान एवं स्थानीय मुखिया निर्मला देवी ने संयुक्त रूप पूजा अर्चना के साथ नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया। प्रखंड प्रमुख ने बताया कि 15 वें वित्त आयोग से 7,48000 राशि की लागत से ग्रामीणों के लिए शौचालय बनवाया जा रहा है यह योजना जिला परिषद की अनुशंसा पर स्वीकृत हुई है।

जिला परिषद सदस्य शिवचंद्र महतो ने कहा कि लोगों की मूल भूत आवश्यकताओं से जुड़े विकास कार्यों को लागू कराना उनकी प्राथमिकता रही है। ताकि विकास की योजनाओं में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। मुखिया निर्मला देवी ने कहा कि सामुदायिक शौचालय बन जाने से ग्रामीणों को खुले में शौच से मुक्ति मिलेगी। खास करके महिलाओं के हित में यह काफी महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए शौचालय बहुत ही जरूरी है।

मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामानुज कुमार, मां इंदु नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक डॉ राजेश कुमार, जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, निवर्तमान सरपंच प्रतिनिधि रंजीत ठाकुर, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष बबलू पासवान, वार्ड संख्या 14 के वार्ड प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार, वार्ड संख्या 16 के वार्ड सदस्य अबोध कुमार, राम प्रसाद राय, विनोद कुमार, बाबू साहब के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।