नवजीवन पुस्तकालय पर कंपटीशन क्लास चलाने को लेकर शिक्षकों की बैठक

तेघड़ा (बेगूसराय) नवजीवन वासुदेव पुस्तकालय के सभागार में रविवार को ग्राम के सभी शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई । बैठक में नवजीवन बासुदेव पुस्तकालय पर मोरल क्लास ,कंप्यूटर क्लास तथा ,कंपटीशन के लिए क्लास एवं मॉडल सेल्फ क्लास चलाने जैसे बिंदुओं पर बातचीत की गई।इस बैठक में प्रधानाध्यापक संजीत कुमार, प्रधानाध्यापक विजय कुमार शिक्षक , रंजन कुमार ,अभिषेक कुमार , हरदेव कुमार , प्रिंस कुमार ,शालिनी कुमारी सहित अनेकों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

नवजीवन वासुदेव पुस्तकालय पर इस तरह के वर्ग चलाने का मूल उद्देश्य समाज के दबे कुचले और होनहार बच्चों को आगे बढ़ाना है । इस तरह का कार्यक्रम समाज के शिक्षकों व अभिभावकों के सहयोग से चलाया जाएगा। प्रधानाध्यापक संजीत कुमार एवं विजय कुमार ने कहा कि हमारे समाज से दो तरह के व्यक्तियों का चयन करना होगा ।एक व्यक्ति जो अभिभावक के रूप में पुस्तकालय पर रहकर बच्चों की सुरक्षा की गारंटी देंगे ।दूसरा वैसे व्यक्तियों के ग्रुप का चयन होगा जो बच्चों को शिक्षित करने में अपना सहयोग व श्रमदान देंगे । प्रिंस कुमार पुस्तकालय के सभी पुस्तकों को सुसज्जित व क्रमबद्ध करने का भार अपने अधीन लिया।

इस अवसर पर उपस्थित गांव के ही शिक्षक के राम विनोद सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रयास को धीरे-धीरे बड़े स्तर पर चढ़ाने की आवश्यकता है।अवसर पर महेश प्रसाद सिंह ने सभी के विचारों का स्वागत किया तथा अगली बैठक 25 सितंबर को रखकर सभा की समाप्ति की घोषणा की बैठक की अध्यक्षता महेश प्रसाद सिंह ने की आगत शिक्षकों का स्वागत मंजेश कुमार सिंह एवं शृजन कुमार सिंह ने किया।