सात निश्चय योजना या आवास की राशि किए हैं गबन तो होगी जेल

तेघड़ा/बेगूसराय : तेघड़ा प्रखंड कार्यालयअंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी ,संदीप कुमार पांडे ने प्रखंड स्तर पर नल- जल, नाली -गली,प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच व्यापक रूप से विभिन्न पंचायतों में जांच शुरू कराई गई।हालांकि कई पंचायतों से जांच की रिपोर्ट भी आ गई है। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि जांच के बाद प्रतिवेदन में जो कमियां पाई जाएगी , उन्हें नोटिस देकर ठीक कराया जाएगा, यदि राशि का दुरुपयोग हुआ होगा तो वैसे योजनाओं से या संबंधित व्यक्तियों से राशि वसूली जाएगी और यदि वह सरकारी राशि का दुरुपयोग करेंगे या गवन करेंगे या फिर कोई और अन्य बहाना बनाएंगे तो वैसे लोगों पर या संवेदक के उपर कानूनी कार्यवाही भी होगी।

योजनाओं को धरातल पर सही दिशा में उतारने के लिए इस प्रकार सकारात्मक जाँच नियमित होगी और व्यापक पैमाने पर जांच कराई जाएगी ,साथ ही वैसे योजनाओं पर भी हमारी पैनी नजर है जो व्यक्ति कुछ ही महीनों में अवैध तरीके से एक ही स्थान पर कई योजनाओं को क्रियान्वित कर रहे हैं तो उनके ऊपर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इस पूरे जांच प्रक्रिया को सुलभ और समुचित रूप से करने के लिए कई अधिकारियों को नियुक्त किया गया है ,तथा इन सभी अधिकारियों का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा स्वयं किया जाएगा।