तेघरा नगर परिषद चुनाव को लेकर राजनीतिक हल चल तेज

अशोक कुमार ठाकुर ,तेघरा ( बेगूसराय) तेघरा नगर परिषद में चुनाव संबंधित जैसे-जैसे प्रशासनिक तैयारियां जोर पकड़ रही है उससे भी अधिक रेश्यो मे तेघरा में सियासी पारा ऊपर चढ़ रहा है। जिसमें निवर्तमान के साथ-साथ नए चेहरे में भावी प्रत्याशी सामने आ रहे हें।

राज्य सरकार ने 2012 में यहां नगर पंचायत का गठन किया था। प्रथम चुनाव में मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद पदों पर भाकपा का कब्जा था। द्वितीय कार्यकाल में भी भाकपा गठबंधन ने दोनों पदों पर अपना कब्जा जमाया था। लेकिन बाद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के तहत तख्ता पलट गया। अब नगर परिषद के रूप में उत्कर्मित होने के बाद यह पहला चुनाव होगा। इसलिए निवर्तमान सत्ताधारी एवं विपक्षी समूह द्वारा परिषद की सत्ता पर कब्जा जमाने के लिए सह एवं मात का खेल प्रारंभ हो गया है। दोनों पक्षों की ओर से मुख्य एवं उप मुख्य पार्षद सीट के लिए रणनीति एवं कार्य नीत के अलावा अन्य संबंधित गतिविधियां की तैयारीयां चल रही है।

दूसरी तरफ नगर प्रशासन द्वारा नागरिकों को प्राप्त होने वाले अति आवश्यक सुविधाओं के प्रति उदासीनता से मतदाताओं में असंतोष व आक्रोश व्याप्त है जिससे पूर्व व निवर्तमान पद धारियों की बेचैनी बढ़ना लाजमी है। क्षेत्र में यह भी चर्चा है की निवर्तमान एवं पूर्व के साथ ही उभर रहे नए नए चेहरों के बीच कौन चुनाव लड़ेगा किसे जिताना है किसे हराना है हर वार्ड में यह चर्चा का माहौल गर्म है। इसके इतर पंचायत चुनाव परिणाम के बदलाव की सुनामी को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद सीट के अलावे हर वार्ड में भी वार्ड पार्षद पद के स्वघोषित भावी प्रत्याशीयों की नए पुराने चेहरे देखी जा रही है।

जहां छोटी-छोटी आयोजन एवं उत्सवों पर अत्यधिक लोगों को आमंत्रित करने का सिलसिला तेज हो गया है। इसके अलावे मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए कई सार्वजनिक कैंप चाहे वह प्रधानमंत्री आवास को लेकर धरना प्रदर्शन, उज्जवला गैस कनेक्शन व सिलेंडर वितरण, नेत्र जांच या बिजली बिपत्र में सुधार के अलावे डोर – टू डोर जनसंपर्क अभियान का सिलसिला शुरू हो गया है। धीरे-धीरे चुनाव का ऐसा रंग चढ़ा रहा है कि वार्ड में चुनाव लड़ने वालों की संख्या कम व मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के दौर में दर्जनों लोग शामिल हें। खासकर विभिन्न राजनीतिक दलों व पैसे वालों की नजर इन महत्वपूर्ण सीट पर है । जीत की ताज किसके सर होगा यह तो समय ही बताएगा।