खेतिहर मजदूर को पुनर्वास दिलाने की मांग को लेकर 27 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय पर सीपीएम का धरना

अशोक कुमार ठाकुर, तेघड़ा ( बेगूसराय) अंचल समिति तेघरा ,सीपीएम की बैठक किरतौल में कॉमरेड यदुनंदन महतो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें राज्य कमेटी के सदस्य कामरेड दिनेश सिंह, अंचल मंत्री कॉमरेड अली रामचंद्र गुप्ता ,रंजीत गुप्ता, जय गणेश चौरसिया, जगदीश राय ,रमेश प्रसाद सिंह, सुभान पशुपति राय, एवं अन्य साथी उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खेत मजदूरों के पुनर्वास के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए तेघड़ा प्रखंड कार्यालय पर 27 जुलाई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सदस्य कॉमरेड दिनेश सिंह ने कहा कि दशकों से गुप्ता बांघ पर बसे खेतिहर मजदूरों को बांघ से हटाकर अन्यत्र बसाने में अब तक सरकार और प्रशासन की नाकामी जग जाहिर है। जिससे सैकड़ों की संख्या में विस्थापित लोग जिल्लत भरी जिंदगी जीने को विवश हें.ऐसी स्थिति में बिहार सरकार को विस्थापितों के पुनर्वास के लिए अभिलंब उचित कदम उठाने की आवश्यकता है।

धरना में आम लोगों की जन भागीदारी सुनिश्चित करना अनिवार्य है। राज्य स्तर पर 23 जुलाई को सभी एनसी सदस्यों बीजीवी बैठक पटना में आयोजित होगी। पार्टी में नए सदस्यों को शामिल करने का कोशिश करनी होगी। किसान सभा एडवा और खेत मजदूर यूनियन जन संगठन के सदस्यों की संख्या भी बढ़ाने का फैसला लिया गया।