मुहर्रम का त्यौहार शांति और सद्भाव के साथ मनाने को लेकर तेघरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

तेघड़ा ( बेगूसराय) आगामी 8 एवं 9 अगस्त के दिन शांतिपूर्ण उत्सव के माहौल में मुहर्रम के पर्व पर्व मनाने को लेकर मंगलवार को तेघरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की सब इंस्पेक्टर शिवदयाल सिंह ने की . इस मौके उन्होंने हिन्दू एवं मुसलमान समुदाय के लोगों से आपसी प्रेम एवं भाईचारा के साथ मुहर्रम व तजिया पर्व मनाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि मुसलमान भाई पारंपरिक तरीके से आपसी भाईचारा के साथ इस पर्व को मनायें. साथ ही उन्होंने मोहर्रम पर्व के दिन शांतिपूर्ण वातावरण में निर्धारित रूटों में ही ताजिया की जुलूस निकालें। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि मुहर्रम पर्व कुर्वानी को याद दिलाता है. इसे आपसी सौहार्द के साथ मनायें वहीं सब इंस्पेक्टर लालबाबू राय ने कहा कि मुहर्रम पर्व में शांति व्यवस्था को भंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों पर पुलिस की नजर बनी रहें.आगामी 8 एवं 9 अगस्त के दिन ताजिया जुलूस की निर्धारित रूटों को लेकर सूचीबद्ध किया .

मोहर्रम को लेकर खलीफा ओं को लाइसेंस निर्गत करने को लेकर निर्देशित भी किया साथ ही बिना लाइसेंस ताजिया जुलूस निकालने वालों पर विधि संवत कार्यवाई करने की बातें कही गई क्षेत्र के सभी ताजिया स्थलों का जुलूस की जानकारी ली गई साथ ही सभी अस्थल पर शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. संबंधित सभी क्षेत्रों में पुलिस बल की तैयारी पर बल दिया गया.

बैठक में वार्ड पार्षद सह निवर्तमान मुख्य पार्षद प्रतिनिधि महबूब आलम उर्फ कारी, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद समद,भूषण सिंह ,राम प्रवेश सिंह, एवं राजकुमार सिंह, भाजपा नेत्री शालिनी देवी एवं दीपक राय, कांग्रेस नेता अताउर रहमान, जदयू जिला श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुकेश राय, जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, मोहम्मद अफरोज, लोजपा के बैजनाथ महाराज , पकठौल के पूर्व मुखिया इंद्रदेव सहनी,पंचायत समिति प्रतिनिधि बुलाय चौधरी,राजीव सिंह, मोहम्मद सरवर आजाद, मुखिया प्रतिनिधि बौघु सिंह,पिपरा दोदराज के सरपंच हीरालाल महतो ,चिल्हाय के सरपंच गंगा सहनी, सरपंच प्रतिनिधि सुबोध राय एवं ललित कुमार,राजद के मकबूल अलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रोशन कुमार ,थाना कर्मी मोहम्मद सुल्तान, पिंकू कुमार, चौकीदार चंदन कुमार, कैलाश, मनोज कुमार के अलावे अन्य लोग शामिल थे,