7 अगस्त को जिला स्तरीय प्रतिरोध मार्च की सफलता को लेकर सीपीआई अंचल कार्यालय में महागठबंधन की बैठक

तेघरा (बेगूसराय) गुरुवार को तेघरा रामेश्वर भवन सीपीआई अंचल कार्यालय तेघड़ा में प्रखंड के महागठबंधन में शामिल दलों के नेतृत्वकर्ता की बैठक सीपीआईएम के मोहम्मद अली, राजद के मोहम्मद सिकंदर अली, एवं सी पी एम आई एल के शशीकांत सिंह उर्फ बाईजू की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। बैठक में सरकार के द्वारा किसानों के साथ की गई वादाखिलाफी, ,महागाई ,बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार ,सहित अन्य मुद्दों को लेकर आंदोलन की रणनीति पर विचार के लिए यह बैठक बुलाया गया.

बैठक में 7 अगस्त को राज्यव्यापी आंदोलन के तहत जिला स्तर पर प्रतिरोध मार्च निकालने के लिए विभिन्न स्तर पर किए जा रहे तैयारियों की समीक्षा की गई साथ ही तेघरा प्रखंड सेअधिक से अधिक संख्या में गठबंधन के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति बनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए सीपी आई एम के वरिष्ठ नेता दिनेश सिंह ने कहा कि सरकार ने किसान आंदोलन के साथ जो वादा किया है.उस वादा से आज सरकार मुकर गई है एमएसटी सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर सरकार कोई पहल नहीं कर के लाखों लाख किसानों के साथ धोखा किया है।

राजद नेता जनार्दन यादव ने कहा कि आज देश व राज्य के अंदर बढ़ रही महंगाई ,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है। वही किसान नेता दिनेश सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों के मुंह का निवाला छीनने का काम किया है और अनाज पर जीएसटी लगाकर साबित कर दिया है कि सरकार के एजेंडे में गरीबी नहीं बल्कि पूंजी पतियों का हित ही शामिल है। बैठक में सीपीआईएम के रामचंद्र गुप्ता, राजेंद्र शर्मा, रमेश सिंह, बिगन चौरसिया, राजद के जनार्दन यादव, सिकंदर अली ,उपेंद्र मेहता, सुरेंद्र दास, सीपीआई के अंचल मंत्री परमानंद सिंह, जुलुम सिंह, प्रदीप कुमार चिंटू, राम उदगार पासवान, बड़खु सिंह, मोहम्मद समद के अलावे भारी संख्या में गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।