मंसूरचक के 8 पंचायतों में मात्र दो निवर्तमान मुखिया ही कुर्सी बचाने में सफल रहे

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के मंसूरचक प्रखंड पंचायत चुनाव का मतगणना कड़ी चौक चौबंदी के बीच बाज़ार समिति बेगूसराय में किया गया। पंचायत परिवार मुखिया पद का घोषित होते ही अधिकांश निवर्तमान मुखिया का होश उड़ना शुरू हो चुका हैं।काफी ही चौकाने वाली परिणाम मतदाताओं ने दिया हैं।मंसूरचक प्रखंड के कुल-8 पंचायतों में से मात्र दो पंचायत गोविन्दपुर-1और समसा-2 पंचायत के निवर्तमान मुखिया मोहम्मद इजहार अंसारी अपनी कुर्सी बचाने में सफलता हासिल किया हैं।शेष 6 पंचायतों में नये चेहरे को मतदाताओं ने स्वीकारा हैं।

साठा पंचायत से पूर्व मुखिया सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमीन उद्दीन की पत्नी नासरीन खातून को 2202 मत प्राप्त हुआ.निकटतम प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान मुखिया रूकसाना खातून को 1370 मत प्राप्त हुआ.नासरीन खातून 832मतो से विजय घोषित की गयी।बहरामपुर पंचायत से मुखिया पद पर धर्मवीर सिंह कुंदन को 1975मत,निकटतम प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान मुखिया निरंजन कुमार ईश्वर को 1086 मत प्राप्त हुआ ।धर्मवीर सिंह कुंदन 889 मतो से विजय घोषित,गोविन्दपुर-1पंचायत से निवर्तमान मुखिया राजीव कुमार पासवान को 1417 मत,निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामलगन सदा को 1130 मत प्राप्त हुआ ।

राजीव कुमार पासवान को 287 मतो से विजय घोषित,गणपतौल पंचायत से मुखिया पद पर हीरा देवी को 1550मत,निकटतम प्रतिद्वंद्वी गंगा देवी को 1235मत प्राप्त हुआ।हीरा देवी को 315 मतों से विजय घोषित किया गया।गोविन्दपुर-2 पंचायत से मुखिया पद भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राममूर्ति चौधरी को 2535मत,निकटतम प्रतिद्वंद्वी संदीप कुमार चौधरी को 633मत प्राप्त हुआ। राममूर्ति चौधरी को 1902 मतों से विजय घोषित किया गया।मंसूरचक पंचायत से मुखिया पद पर यासमीन खातून को 1687मत,निकटतम प्रतिद्वंद्वी रश्मि कुमारी को 1484 मत प्राप्त हुआ।

यासमीन खातून को 203मतो से विजय घोषित किया गया। समसा-1पंचायत से मुखिया पद पर डां दिनेश कुमार राय को 1985मतदान,निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रमोद कुमार महतों को 1580मत प्राप्त हुआ ।डां दिनेश कुमार राय को 405 मतों से विजय घोषित किया गया हैं ।समसा-2 पंचायत से निवर्तमान मुखिया मोहम्मद इजहार अंसारी को मुखिया पद पर 1911मत,निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजकुमार पंडित को 1652मत प्राप्त हुआ।निवर्तमान मुखिया मोहम्मद इजहार अंसारी को 259 मतो से प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी शत्रुघ्न रजक ने विजय घोषित किया।उक्त मतगणना कार्य स्थल पर निर्वाची पदाधिकारी शत्रुघ्न रजक पूरी चौक चौबंदी के बीच अपने कर्म कर्तव्य पर तटस्थ देखे गयें।दुसरी तरफ गोविन्दपुर-2 पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद पर रौशन लाल उर्फ बौवा को निर्वाची पदाधिकारी ने विजय घोषित किया हैं।शेष सरपंच,पंचायत समिति सदस्य पद पर मतगणना की कार्रवाई समाचार प्रेषण तक जारी था।