तेघड़ा : पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर जदयू की बैठक।

अशोक कुमार ठाकुर ,तेघड़ा (बेगूसराय) : 15 सितंबर गुरुवार को तेघरा प्रखंड अंतर्गत गौरा दो पंचायत के मुसहरी गांव अवस्थित जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह अधिवक्ता श्याम नंदन राय के आवासीय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष देव कुमार की अध्यक्षता तथा जेडीयू के प्रदेश सचिव रीना चौधरी की नेतृत्व में जेडीयू का महा सदस्यता अभियान हेतु महत्वपूर्ण बैठक हुई।

इसमें कई पंचायत के अध्यक्ष , पार्टी के सचिव नीरज कुमार, ब्रजनंदन भारती, उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, शंभू पंडित, अरविंद महतो, दिवाकर झा, रामललन सिंह, अफरोज आलम, सुरेंद्र सिंह, बिनोद सिंह, राजीव सिंह, राजा कुमार रंजन( सीजेडीयू प्रखंड अध्यक्ष) इत्यादि लोग मौजूद रहे। पार्टी की सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुए राज्य नेत्री रीना चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास का मॉडल का अनुसरण देश के कई राज्यों में हो रही है ।

राज्य के अंतिम पायदान पर रह रहे लोगों के जीवन को खुशहाल बनाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो कांड हुआ वाह इतिहास के पन्नों में दर्ज है लेकिन सत्ता से अलग होते ही भाजपा कि जो सरकार के प्रति रवैया देखी जा रही है वह सिद्धांत और विचारधारा के बिल्कुल विपरीत है ऐसी स्थिति में बिहार को बदनाम करने वाली हर साजिशों को पार्टी कार्यकर्ता अपने कार्य के आधार पर अपनी अलग पहचान बरकरार रखेगी। मौके पर दर्जनों नए कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई साथ ही पूरे प्रखंड में त्वरित गति से सदस्यता अभियान चलाने के लिए ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में टीम का गठन किया गया जिसकी देखरेख में सदस्यता अभियान को मूर्त रूप दिया जाएगा।