परिवार नियोजन सेवा सप्ताह पखवारा का उद्घाटन

तेघरा (बेगूसराय) स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण की दिशा में परिवार नियोजन सेवा सप्ताह पखवारा का आयोजन तेघड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में 12 सितंबर सोमवार को आयोजित किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन बेगूसराय के सिविल सर्जन ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन पखवारा के तहत दूसरा चरण 12 सितंबर से 24 सितंबर तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह के रूप में आयोजित कर परिवार नियोजन के महत्व एवं इसके लिए उपलब्ध विभिन्न तरह के उपायों से लोगों को अवगत करवाना है।

जिसका सीधा असर प्रजनन स्वास्थ्य पर परेगा। जिसमें मात्री एवं शिशु मृत्यु दर रोकने में कारगर साबित होगा। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन के लिए इच्छुक दंपतियों के पास बास्केट ऑफ चॉइस का विकल्प है। जिसमें गर्भनिरोधक गोलियां, इंजेक्शन और कांपट्टी, कंडोम आदि मौजूद होते हें। उन्होंने इस कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को कई दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इसे प्रभावी रूप से जागरूकता का मुख्य आधार बनाना है।

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामकृष्ण, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार, लेखापाल विनय कुमार सिंह, बीसीएम सिंधु कुमारी, मोहम्मद शहंशाह के अलावे दर्जनों की संख्या में एएनएम मौजूद थे। इस कार्यक्रम के तहत स्थाई एवं अस्थाई गर्भनिरोधक से संबंधित कॉर्नरों की सजावट की गई थी।