मां इंदु नेत्र अस्पताल द्वारा आंख जांच कैंप का किया गया आयोजन

अशोक कुमार ठाकुर ,तेघड़ा (बेगूसराय) : शुक्रवार को मां इंदु नेत्र अस्पताल बरियारपुर बरौनी 3 के सौजन्य से सौजन्य से। मां इंदु अस्पताल करोना महामारी के बाद पिछले वर्ष से जिले के अंदर गरीबों के बीच निरंतर नेत्र जांच कैंप लगाते आ रही है शुक्रवार को बैंक बाजार बछवारा के समीप प्रखंड जदयू के अध्यक्ष विश्वनाथ महतो के दरवाजे पर नि:शुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में आंख के बीमारी से परेशान 250 रोगियों की आंख जांच किया गया. इस सिलसिले में डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से जिले के हर प्रखंड में गरीबों को मुफ्त इलाज के लिए आंख जांच कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आज भी बछवारा प्रखंड में आंख जांच का निशुल्क कैंप लगाया है। कैंप में आए रोगियों को आंख जांच करने के बाद मुफ्त में दवा दी गई। राजेश कुमार ने बताया कि जो रोगी मोतियाबिंद से पीड़ित हैं।वैसे रोगियों को चिन्हित कर गौरा एनएच 28 धर्मदेव चौक के पास अवस्थित मां इंदु नेत्रालय अस्पताल में बुलाया गया है। जिनका आंख का ऑपरेशन जरूरी है, ऐसे मरीजों को अल्प खर्च पर ऑपरेशन की सहूलियत मुहैया कराई जाएगी और सुलभ तरीका से लैंस वाली ऑपरेशन करके ठीक किया जाएगा।

डॉक्टर राजेश कुमार ने कहा कि मां इंदु नेत्रालय में कंप्यूटराइज आंख जांच नेपाल की तरह बिना टाका का लेंस वाली मोतियाबिंद ऑपरेशन, प्रत्येक रविवार को प्रातः 7 बजे से अपराहन के 4 बजे तक किया जाता है।मोतियाबिंद के रोगियों को मुफ्त में दवा,काला चश्मा,और भोजन आदि मुहैया करवाई जाती है। इस तरह का मुफ्त आंख जांच शिविर आयोजन करने से इलाके के गरीबों को नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत फायदा होता है। शिविर को सफल बनाने में डॉक्टर के सहयोगी राकेश कुमार, सत्यम कुमार , निकहत परवीन एवं रेखा कुमारी जदयू के तेघरा प्रखंड उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, एवं विवेक पटेल आदि ने योगदान दिया।