अनुमंडलीय अस्पताल तेघरा में दीदी की रसोई का हुआ उद्घाटन ,मरीजों को मिलेगा पौष्टिक व शुद्ध भोजन

तेघरा (बेगूसराय) अनुमंडलीय अस्पताल तेघरा के ओपीडी कैंपस में बने दीदी की रसोई का विधिवत उद्घाटन बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, डीसीएलआर अविनाश कुणाल, बीडीओ संदीप पांडे, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राम कृष्ण, स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार, जीविका के जिला प्रबंधक अविनाश कुमार एवं प्रखंड प्रबंधक चंदन कुमारने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने ने दीदी की रसोई का भोजन चखा और कहा बहुत बढ़िया क्वालिटी का है। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी व जीविका की पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की। दीदी की रसोई गेट के आगे रंगोली बनाई गई थी। रसोई गेटों को फूलों से सजाया गया था।

जिला प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ एवं प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई तेघरा के सहयोग से अस्पताल में खोले गए दीदी की रसोई के संचालन की जिम्मेवारी मिली है। रसोई में काम करने वाली सभी दीदी प्रशिक्षित हैं। प्रखंड प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को दीदियों के हाथ से बनी खाना बुधवार से मिलना शुरू हो गया है।

मरीजों के लिए यह सुविधा नि:शुल्क होगी इसके साथ ही मरीजों के परिजनों, स्टाफ व अन्य लोगों को भी बाजार से कम कीमत में भोजन उपलब्ध होगा। मौके पर बीसीएम सिंधु कुमारी, लेखापाल विनय कुमार सिंह, मोहम्मद शहंशाह, सामाजिक विकास प्रबंधक राकेश कुमार सिंह, संचार प्रबंधक विधाता, क्षेत्रीय समन्वयक विनोद कुमार ,अमित कुमार ,सुजाता कुमारी,शिल्पी कुमारी, रणधीर कुमार एवं रश्मि समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे