नगर परिषद चुनाव को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था के बावजूद एक भी नामांकन नही जबकि 89 नाजिर रसीद काटा

तेघड़ा(बेगूसराय) सरकार के द्वारा अधिसूचना जारी होने के साथ ही नगर परिषद क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। प्रथम चरण के नामांकन को लेकर 10 सितंबर शनिवार से जारी नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन नगर परिषद तेघड़ा एवं नगर परिषद बरौनी दोनों क्षेत्र से एक भी नामजद घी का पर्चा दाखिल नहीं हुआ था और ना ही एक भी एनआर कटाई गए थे।

दूसरे दिन सोमवार को दोनों नगर परिषद क्षेत्रों के लिए नामांकन अधिकारी अपने कर्मियों के साथ अपने कक्ष एवं काउंटरों पर मौजूद थे। फिर भी एक भी अभ्यर्थी नामांकन के लिए नामांकन केंद्र पर नहीं पहुंचा। वही अनुमंडल नजारत में तेघरा नगर परिषद के मुख्य पार्षद के लिए मंजूषा देवी एवं नीलम देवी का नाजिर रसीद काटा वही कुल 28 वार्ड के लिए 27 अभ्यर्थियों ने नाजी रशीद कटवाया।

वही बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के लिए मुख्य पार्षद पद के 3 अभ्यर्थियों में किरण देवी ,मोहम्मद शाहनवाज अंसारी एवं संजीव भारती का नजीर रशीद कटा वहीं उप मुख्य पार्षद के लिए मोहम्मद अनवर, अर्जुन महतो एवं सहाना खातून ने एनआर कटवाया । वहीं वार्ड के लिए 54 नाजी रसीद कटाए गए।
मुख्य पार्षद के अभ्यर्थियों के लिए नामांकन दाखिल करने का कक्ष नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघरा के कार्यालय कक्ष को बनाया गया है। वही अंचलाधिकारी तेघड़ा के कक्ष को उप मुख्य पार्षद के अभ्यार्थियों के नामांकन दाखिल करने के लिए बनाया गया है। वही दोनों नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पार्षद पद के अभ्यर्थियों के लिए प्रखंड के अटल कलाम भवन में अलग-अलग दो दो नामांकन का टेबल काउंटर के सामने लगाया गया है।

निर्वाचित पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे, डीसीएलआर अविनाश कुणाल, अंचल राजस्व पदाधिकारी सुश्री रश्मि के अलावे अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे थाना अध्यक्ष संजय कुमार दल बल के साथ निर्धारित समय तक मौजूद रहे। कार्यालय परिसर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देखी गई