बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा

भगवानपुर ( बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के अतरुआ गांव स्थित श्री श्री 108 बाबा गणिनाथ महाराज जी के मंदिर में आयोजित बाबा का जन्मोत्सव को लेकर शुक्रवार को प्रातःकाल कलशयात्रा निकाली गई, जिसमें कुल 16 पुरुषों ने पीला धोती, रंगीन गंजी व गमछा धारण कर साथ आये मनरिया तथा भगत के नेतृत्व में तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र स्थित गंगा तट पर स्नान के उपरांत कलश में जल बोझकर पैदल तेघड़ा बाजार होते हुए अतरूआ गांव स्थित सलेश स्थान, शिवमन्दिर अतरूआ चौक,काली मंदिर, हनुमान मंदिर,देवघाट स्थित शिव मंदिर व नदियों का पूजन करते हुए उक्त मंदिर पहुंचे जहां उक्त भगत के नेतृत्व में सभी कलश को यथास्थान स्थापित किये गये।

अतरुआ गांव में कलशयात्रा प्रवेश करते ही उक्त गांव स्थित विभिन्न मंदिरों व नदियों को पान सुपारी आदि से पूजन किया गया। विदित हो कि शुक्रवार को रात्रि में जन्मोत्सव को लेकर जगरणा होगा शनिवार को श्रद्धालु फलफूल सफेद पुष्प धूप अगरबत्ती से बाबा का पूजन करेंगे।

उक्त कलशयात्रा में जितेंद्र कुमार भारती,बी के रवि भाई, कमलेश्वरी पंडित, गणेशी शर्मा,बिसो साह, उमेश पासवान, लक्ष्मी साह, उमेश साह, दीपक साह, सुखदेव सहनी, अनिल प्रसाद सहित अन्य स्त्री पुरुष ग्रामीण शामिल थे।