पांच दिवसीय चहक माड्यूल प्रशिक्षण सम्पन्न

भगवानपुर ( बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पालीडीह एवं संजात में आयोजित चहक मॉड्यूल के पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन सोमवार को हो गया। उक्त अवसर उपस्थित प्रशिक्षक नंद कुमार,पवन चौरसिया आदि ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों के नियमित उपस्थिति के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों के माध्यम सेबच्चों को सीखने का अवसर उपलब्ध कराना था।

बच्चे सिर्फ स्कूल ही न आएं बल्कि वहां रहकर सीखें।प्रशिक्षकों द्वारा चहक के चार आयाम भाषा विकास,सामाजिक व भावनात्मक विकास,संख्या ज्ञान व पर्यावरण जागरूकता, शारीरिक विकास के बारे में विभिन्न गतिविधियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक छात्रों को तीन महीने तक गतिविधि के माध्यम से पढ़ाएंगे। मौके पर मेंटर आजाद शांडिल्य,विजय कुमार राय,अशोक कुमार सिंह, अवधेश कुमार,रामानंद,सुमन,दिलीप,प्रवीण,जानकी,अनामिका, रुस्तम अली आदि मौजूद थे।