फिर तेजी से बढ़ रहा बलान नदी का जलस्तर

भगवानपुर ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के ह्रदय स्थल से गुजरने वाला बलान नदी मे एक बार फिर जलस्तर तेजी से बढ रहा है। जिसके कारण जोकिया पंचायत स्थित जमींदारी बांध पर फिर से दबाव बढने की आशंका प्रबल हो गई है। जलस्तर इतना तेजी से बढ रहा है, कि एक सप्ताह पूर्व लखनपुर गांव स्थित चचरी पुल से तीन हाथ नीचे पानी था आज चचरी पुल पानी मे समा चुका है, जिसके कारण उक्त पुल से आवाजाही बाधित हो गया है।

अब या तो उक्त गांव के लोग अतरूआ पुल से आ जा रहे हैं, या फिर नाव से पार कर रहे हैं। वहीँ अतरूआ के देवघाट स्थित सभी सीढ़ी पानी मे समा चुका है। एक डेढ माह पूर्व क्षेत्र के लोगो ने बलान नदी का रौद्र रूप देख चुके हैं । तब तो विधानसभा चुनाव के तैयारी मे जुटे नेता बाढ पीड़ितों के बीच अपनी झोली खोल दी थी। लेकिन अब तो अचार संहिता भी लागू हो चुका है । अगर नदी का जलस्तर इसी तरह बढता रहा , तो लोगो को फिर से बाढ से जूझना पड़ेगा। प्रखंड क्षेत्र स्थित गेट भी बंद कर दिया गया है। अतरूआ बहियार पहले से ही बलान नदी मे पूर्व मे आई बाढ़ से डुबा हुआ है।

जिसके कारण किसान चिंतित दीख रहे हैं । ऐसे जानकारो का कहना है कि यह नदी आश्विन मे एक बार फिर से बढती ही थी और इस माह पूर्व मे भी अतरूआ पाली पथ नदी के पानी मे डूब ही जाया करती थी ।