RJD में फंसा श्‍याम रजक का टिकट, दल-बदल की तैयारी में हैं तेज प्रताप के 5 MLA

डेस्क : हाल ही में बीते शनिवार को महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी गई थी। जिसमें आरजेडी को 144 सीटें मिली थी। आरजेडी की कई सीटें बाकी के सहयोगी दलों के खाते में जा चुकी हैं। इस कारण वहां के विधायक टिकट कटने की आशंका जता रहे हैं और वह काफी नाखुश भी नजर आ रहे हैं। उनको मानाने का भरपूर प्रयास चल रहा है।

रोहतास जिले के काराकाट से सीटिंग, विधायक संजय यादव के खेमे में आती है। परंतु गठबंधन में उनकी काराकाट सीट अब सीपीआई-एमएल के पास जा चुकी है। इससे उनका टिकट कटना संभव है, सूत्रों का कहना है कि संजय यादव किसी भी समय आरजेडी का साथ छोड़ सकते हैं एवं उनके अलावा ऐसे चार अन्य विधायक भी हैं जो पार्टी छोड़ सकते हैं और बताया जा रहा है कि उन चार विधायकों का भी टिकट कट गया है।

विधायक श्याम रजक हाल ही में जेडीयू से आरजेडी में आए हैं परंतु उनकी फुलवारी की सीट भी फस गई है गठबंधन में सभी सीटें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले के खाते में चली गई हैं। ऐसे में श्याम रजक जी के पास मसौढ़ी से चुनाव लड़ने का एकमात्र विकल्प बचा है लेकिन वहां से आरजेडी के ही विधायक रेखा देवी खड़ी है।