बेगूसराय मुखिया द्वारा विद्यालय के औचक निरीक्षण मे खुले कई राज

बेगूसराय भगवानपुर: प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छतरीटोल में शनिवार को तकिया पंचायत के मुखिया रामबाबू तांती के द्वारा ग्रामीणों की सूचना पर औचक निरीक्षण किया गया जहां उक्त विद्यालय में भारी अनियमितताएं पाई गई। उक्त जांच के संबंध में उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालय में कुल 5 शिक्षिका एवं दो शिक्षक कार्यरत हैं जहां विद्यालय के प्रभारी छुट्टीपर हैं।

वहीं तत्कालीन प्रभारी नुसरत प्रवीण को छोड़कर सभी शिक्षक 9: 00 बजे विद्यालय आने के बदले कोई 9.30 बजे तो कोई 9: 45 बजे तक विद्यालय पहुंचे, फल स्वरुप मुखिया रामबाबू ने सबों को उपस्थिति पंजी पर जब आए वही समय लिखवा दिया, वही एक शिक्षक मोहम्मद असलम हद पार करते हुए 10 : 15 बजे विद्यालय पहुंचे जिससे मुखिया द्वारा उनका सी एल भरकर लौटा दिया गया और उन्होंने इसकी सूचना तत्काल बी ई ओ सुनील कुमार राय को दे दी। विदित हो कि उतक्त विद्यालय में कुल 5 शिक्षिका एवं मात्र 2 शिक्षक हैं और प्रभारी तत्काल छुट्टी पर थे ।

इस प्रकार मुखिया द्वारा विद्यालयों की औचक निरीक्षण की खबर सुनते ही सभी विद्यालयों में हड़कंप मच गया। इस संबंध में कुछ ग्रामीणों ने बताया कि प्रायः यहां सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं प्रतिदिन देर से ही आते हैं।इसकी जानकारी मिलते ही पंचायत के सभी स्कूलों के शिक्षकों में हड़कंप मच गया। उक्त मौके पर दर्जनों ग्रामीणों ने मुखिया के उक्त कार्यों की सराहना की।