कलश स्थापन को ले झमटिया गंगा धाम पर गंगा स्नान व गंगा जल लेने उमड़ी श्रधालुओ की भीड़

बछवाड़ा (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर गांव स्थित मिथिलांचल का इकलौता प्रसिद्ध तीर्थ स्थल नारेपुर झमटिया गंगा धाम स्थित गंगा नदी तट पर कलश स्थापन को ले गगा स्नान व गंगा जल लेने श्रधालुओ की भीड़ उमर पड़ी । गंगा स्नान व गंगा जल लेने आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से सङकों पर मेला सा नजारा बना हुआ था । श्रृद्धालुओं के द्वारा लगाए जा रहे गंगा मैया के जयकारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा था।

मिथलाचंल इलाके के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल नारेपुर झमटिया गंगा धाम में शुक्रवार की अर्द्ध रात्री से लेकर शनिवार के समूचे दिन गंगा स्नान करने व गंगा जल लेने वाले श्रद्धालुओ की भीड़ लगी रही। शनिवार कि अहले शुबह से ही हजारों की संख्या में श्रधालुओ ने नारेपुर झमटिया स्थित गंगा नदी तट पर गंगा स्नान कर पूजा पाठ किया और गंगा जल लेकर अपने–अपने घर के लिए प्रस्थान किया। शुक्रवार की शाम से ही श्रधालुओ का झमटिया गंगा धाम घाट पर बना शिवालय व धर्मशाला विभिन्न मंदिर ठाकुरबारी रेलवे स्टेशन के यात्री पड़ाव में भीड़ जमा होना शुरू हो गया था ।

नारेपुर झमटिया धाम गंगा घाट मिथलांचल इलाके के लोगों का का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है । यहां मिथलांचल इलाके के दरभंगा,मधुबनी,समस्तीपुर समेत इलाके के सैकड़ो लोग प्रति दिन गंगा स्नान के लिए आते है। श्रधालुओ के अत्यधिक भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक प्रबंध किया गया था। सड़क किनारे से लेकर गंगा नदी तब तक महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी । पुलिस बल द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं को सड़क पर चल रहे वाहनों को रोक रोक कर सड़क पार करा रहे थे । गंगाजल लेने व गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के भीङ के कारण नारेपुर झमटिया ढाला चौक एन एच 28 के दोनों तरफ सभी वाहन सड़क पर वाहन रेगते दिखे।