बछवाड़ा : सात दिवसीय नि: शुल्क आंख जांच व चश्मा वितरण शिविर का हुआ शुभारंभ

बछवाड़ा ( बेगूसराय ) /सुनील कुमार सुशांत प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल गांव स्थित एनएच 28 टोल प्लाजा पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार सोसायटी फॉर ऑर्फन नेग्लेक्टेक एंड यूथस द्वारा सात दिवसीय निःशुल्क आंख जांच व चश्मा वितरण शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में ट्रक ड्राइवर, संस्था के सदस्य व टोल कर्मी मौजूद थे।

जांच शिविर में डॉक्टर नरेंद्र कुमार व डॉ चंदन कुमार के द्वारा ट्रक ड्राइवर का नि: शुल्क आंख जांच व चश्मा वितरण किया गया। जांच शिविर का विधिवत उद्घाटन डॉक्टर नरेंद्र कुमार ,डॉ चंदन कुमार, मुरलीटोल टोल प्लाजा के प्रबंधक मनोज कुमार पंडित ,संस्था के सदस्य बालेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के सदस्य बालेश्वर प्रसाद ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से स्वयंसेवी संस्था सोसायटी फॉर ऑर्फन नेगलेक्टेक एंड यूथस ( सोनी ) मुजफ्फरपुर के द्वारा सात दिवसीय आंख जांच कर निशुल्क चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया है ।

इस शिविर में कुल 500 ट्रक ड्राइवर को निःशुल्क आंख की जांच व चश्मा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है । यह शिविर 6 अगस्त 2022 से लेकर 12 अगस्त 2022 तक चलेगा । वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुरलीटोल टॉल प्लाजा के प्रबंधक मनोज कुमार पंडित ने कहा कि ट्रक ड्राइवरों में आंख में दृष्टि दोष होने के कारण सड़कों पर दुर्घटनाएं अक्सर हुआ करती है । सड़कों पर दुर्घटना नियंत्रण करने को ले सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा यह महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया गया है । जो कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार का एक सराहनीय कदम है ।

उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर के दिन रात सड़क पर परिचालन के कारण आंख में बीमारी होने के बावजूद भी डॉक्टर के यहां नहीं जा पाते हैं । जिस कारण वे आंख का इलाज नहीं करा पाते हैं जिसके कारण लगभग 68% दुर्घटनाएं हो जाया करती है । इसी दुर्घटना पर अंकुश लगाने के उद्देश्य भारत सरकार ने टोल प्लाजा एवं समुदायिक स्थलों पर इस प्रकार का निशुल्क आंख जांच व निशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन देश भर में किया है । मौके पर कुमार अनुपम अनुराग, शुभम कुमार, हरेंद्र कुमार, रणधीर कुमार ,पंकज कुमार, धीरज कुमार ,रविंद्र कुमार, राजेश सिंह, श्रीधर कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।