रामदेव राय के पुत्र व 200 अज्ञात लोगों पर मंसूरचक थाना में आचार संहिता का मामला दर्ज

मंसूरचक (बेगूसराय) : चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है इसको लेकर सभी राजनीतिक दल अपने अपने राजनीतिक बिसात पर मोहरे बिछाने शुरू कर दिए लेकिन इस बीच सबसे बड़ी खबर बछवारा विधानसभा क्षेत्र से आ रही है जहां स्वर्गीय रामदेव राय पूर्व मंत्री बिहार सरकार व निवर्तमान विधायक के पुत्र गरीबदास के ऊपर चुनावी आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है।

बताते चलें हैं कि बछवारा विधानसभा के दिवंगत विधायक स्वर्गीय रामदेव राय के पुत्र शिव प्रकाश गरीब दास और कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो सहित 11 लोगों पर नामजद अभियुक्त बनाते हुए 200 लोगों के करीब अज्ञात लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन और कोविड-19 का उल्लंघन करने के विरुद्ध मंसूरचक थाने में मंसूरचक सीओ ममता कुमारी ने मामला आवेदन देकर आचार संहिता में कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार से मिले दिशा निर्देश के आधार पर बाइक रैली निकाले जाने में बगैर अनुमति बेवजह जमावड़ा लगाने आदि मामलों को बताते हुए उक्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाया है।

और उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में बाइक रैली से जाम सा नजारा और भीर देखने को मिला जो खुलेआम कोविड-19 आचार संहिता का उल्लंघन प्रतीत हुआ वहीं थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कांड संख्या 94/20 दर्ज कर आचार संहिता का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई किए जाने की बात कही है।