स्कूली बच्चों के बीच राखी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन , सफल प्रतिभागी को किया गया पुरस्कृत

बछवाड़ा ( बेगूसराय )सुनील कुमार सुशांत प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरलीटोल में गुरुवार को स्कूली बच्चों के बीच आगामी रक्षाबंधन पर्व को लेकर राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । राखी प्रतियोगिता में विद्यालय के वर्ग छह , सात एवं आठ के बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । राखी प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने कागज, लकड़ी व धागे का उपयोग करते हुए आकर्षक ढंग का राखी का निर्माण किया और अपने स्कूली मित्रों को राखी बांध कर खुशी का इजहार किया ।

वहीं विद्यालय परिवार द्वारा राखी निर्माण कार्य में लगे प्रतिभागी बच्चों के कला कौशल को देखते हुए प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान रखने वाले प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया गया । विद्यालय में आयोजित राखी प्रतियोगिता को लेकर विद्यालय की शिक्षिका चांदनी कुमारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता स्कूली बच्चों में कौशल विकास करने के उद्देश्य आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे अपने कला कौशल का विकास करते हुए आगे चलकर हुनरमंद हो ।

इसी उद्देश्य को लेकर यह प्रतियोगिता आयोजित किया गया था । उन्होंने बताया कि राखी प्रतियोगिता में वर्ग छह,सात एवं आठ के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान रखने वाले बच्चों को विद्यालय की ओर से सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया गया । मौके पर शिक्षिका पूनम कुमारी झा , मोनालिसा कुमारी,छात्रा खुशी कुमारी, पल्लवी कुमारी ,स्वागता कुमारी ,आंचल कुमारी ,सृष्टि कुमारी, सरिता कुमारी समेत दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राओं व शिक्षक मौजूद थे ।