अधिकारियों ने पंचायत में कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लिया जायजा

तेघरा (बेगूसराय) तेघरा प्रखंड अंतर्गत बरौनी दो मघुरापुर पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे एवं प्रखंड राजस्व पदाधिकारी सुश्री रश्मि ने बुधवार को कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने फसल आच्छादन, कृषि फीडर में बिजली की स्थिति, राजकीय नलकूप की स्थिति एवं अन्य कृषि योजनाओं का जायजा लिया। पंचायत में उर्वरक की उपलब्धता और खाद के बाबत कृषकों से फीडबैक भी लिया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि किसान वैकल्पिक खेती के दिशा में कार्य कर रहे हें। फीडबैक के दौरान किसानों ने अधिकारियों को बताया कि समय से वर्षा नहीं होने के कारण खरीफ फसल की बुवाई कार्य काफी प्रभावित हुई है। जिससे फसल के उत्पादन में काफी विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना बनी हुई है। मौके पर राजस्व कर्मचारी संगीता लोमस, कृषि सलाहकार, स्वच्छाग्रही रंजीत कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।