हिंदी दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

बछवाङा ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर गांव स्थित आर्मी हेल्थ क्लब नारेपुर परिसर में हिंदी दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में हिंदी दिवस को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम में क्षेत्र के बुद्धिजीवी , समाजसेवी , साहित्यकार ,जनप्रतिनिधि समेत आमजन मौजूद थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक साहित्यकार डॉ शैलेंद्र शर्मा त्यागी ने किया । जबकि कार्यक्रम का संचालन रानी एक पंचायत के पूर्व मुखिया उमेश कुमार कवि ने किया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कवि सह साहित्यकार द्वारका राय सुबोध मौजूद थे । वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्वाला साध्य पुष्प, वशिष्ठ वशिष्ठ व जिला माध्यमिक शिक्षक संघ बेगूसराय के पूर्व सचिव सुधाकर राय मौजूद थे । आयोजन समिति द्वारा सभी आगत अतिथियों का स्वागत फूल माला से किया गया । वही स्वागत भाषण अवकाश प्राप्त शिक्षक अरुण कुमार राय ने किया । कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि द्वारिका राय सुबोध ने कहा कि किसी दूसरे देश की भाषा से देश महान नहीं हो सकता है ।

हिंदी भारत देश की ह्रदय वाणी है । देश के विकास के लिए हिंदी का प्रयोग अति आवश्यक है । अपना राज अपनी भाषा जरुरी है । हमें अंग्रेजी और अंग्रेजियत की मानसिकता से मुक्त होना चाहिए। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के बाद भी देश में अंग्रेजी का वर्चस्व होना यह शर्म की बात है । वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त शिक्षक सह साहित्यकार डॉक्टर शैलेंद्र शर्मा त्यागी ने कहा कि हिंदी राष्ट्रीयता, सामाजिकता , सांस्कृतिक संचेतना की संवाहिका रही है । हिंदी राष्ट्रीय एकता का सूत्र है ।

कार्यक्रम को जिला माध्यमिक शिक्षक संघ बेगूसराय के पूर्व सचिव सुधाकर राय , महादेव महतो, डॉक्टर एसएन झा, ज्वाला साध्य पुष्प, वशिष्ठ राय आदि ने संबोधित किया । कार्यक्रम के दौरान मौजूद कवियों के द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें मौजूद कवियों ने अपनी अपनी एक से बढ़कर एक रचनाओं की प्रस्तुति कर मौजूद दर्शकों को आह्लादित कर दिया । कवियों की रचना की प्रस्तुति पर मौजूद दर्शक झूमते रहे । कवियों की रचना ने मौजूद दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया । मौके पर शैलेश कुमार राउत ,देवनीति राय, सिकंदर कुमार, प्रभाकर कुमार राय ,अरुण कुमार सिंह उर्फ बटोही, मिश्री यादव, शंभू नाथ झा ,अरुण कुमार सिंह ,भागो राऊत ,संदीप कुमार दास ,हेमंत महतो समेत दर्जनों की संख्या लोग मौजूद थे ।