चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, दो फूस का घर समेत हजारों रुपए की संपत्ति जलकर हुआ राख

बछवाङा ( बेगूसराय ) थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत के नारेपुर दियारा श्रवण टोल गांव वार्ड संख्या 15 में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई । अगलगी की घटना में दो फूस का घर समेत हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया । ग्रामीणों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार नारेपुर दियारा श्रवण टोल गांव वार्ड संख्या 15 निवासी सुखो पासवान के पुत्र कैलाश पासवान के घर में खाना बनाने के दौरान चुल्हे के चिंगारी से निकली आग से फूस के घर में आग लग गई । आग की लपटें और तेंज धुंए को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

जब तक जमा लोग कुछ कर पाते तब तक आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि देखते ही देखते घर में रखें अनाज, बर्तन, कपड़ा, फर्नीचर समेत हजारों रुपए कीमत की सामान जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना की सूचना पाकर स्थानीय जनप्रतिनिधि , समाज सेवी कार्यकर्ता अग्नि पीड़ित के घर पहुंच कर उन्हें सांत्वना दिया व ढांढस बंधाया और स्थानीय प्रशासन से अग्नि पीड़ित परिवार को अविलंब सरकारी सुविधा मुहैया करने की मांग की है ।

मामले को लेकर अंचलाधिकारी बछवाड़ा वीणा भारती ने बताया कि अगलगी की घटना की सूचना प्राप्त हुई है संबंधित हल्का राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है । हल्का राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर अग्नि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता राशि मुहैया किया जाएगा ।