बछवाड़ा में बीडीओ के खिलाफ मुखियाओं नें खोला मोर्चा

बछवाड़ा/संवाददाता: प्रखंड क्षेत्र के रानी तीन पंचायत के साहू भवन में रविवार को प्रखंड मुखिया संध की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संध के प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत राय ने किया। बैठक के दौरान विगत दिनो हुए पंचायत समीति की बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मुखिया के लिए आपत्ति जनक शब्द के प्रयोग करने को लेकर सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए संध के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा की प्रखंड विकास पदाधिकारी बछवाड़ा के पंत्राक 812 दिनांक 13 अक्टुबर 20 के आलोक में दिनांक 20 अगस्त 2020 को पंचायत समीति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख,उपप्रमुख,पंचायत समीति सदस्य,पंचायत मुखिया समेत कनीय अभियंता को आंमत्रित किया गया था। बैठक के दौरान सदन की कार्यवाही आंरम्भ होने से पुर्व ही बीडियो के द्वारा मुखिया जी के लिए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करना व सदन से बाहर हो जाने के लिए कहना ये बीडीओ की दबंगई को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे पदाधिकारी को बछवाड़ा मुखिया संध बहिष्कार करता है और साथ ही निर्णय लेता है कि बीडीओ द्वारा आहुत किसी बैठक में कोई भी मुखिया भाग नही लेगे व ना ही किसी काम में सहयोग करेंगें।

उन्होने कहा कि बीडीओ द्वारा सदन में अमर्यादित शब्द का प्रयोग किये जाने को लेकर इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से की जाय। वही विशनपुर पंचायत के मुखिया श्रीराम राय ने कहा कि मुखिया संध के द्वारा पांच सदस्यीय डेलीगेट वरीय पदाधिकारी से मिलकर बीडीओ की शिकायत करने के उपरांत पदाधिकारी द्वारा कार्यवाही नही की जाति है तो महिला होने का नाजायज फायदा उठाने वाले बीडीओ के खिलाफ मुखिया संध के द्वारा घेराव व धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर सीताराम यादव,दीपांकर कुमार,फुल कुमारी,टुनटुन पासवान,संजय कुमार,शशि कुमार सिंह,मुखिया प्रतिनिधि संदीप चौधरी,राजेश शर्मा,राम बाबू चौधरी आदी मुखिया मौजूद थे।