सिढ़ी निर्माण में घटिया समाग्री का इस्तेमाल करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने बीडीओ से किया शिकायत

बछवाड़ा (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के बछवाड़ा पंचायत के बछवाड़ा गांव स्थित बलान नदी में द्वारा सिढ़ी निर्माण के दौरान घटिया समाग्री का इस्तेमाल करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने संवेदक समेत पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेवाजी किया। ग्रामीण संजय कुमार पासवान, संजीत कुमार साह, बालेश्वर साह, पंकज पासवान, विकास कुमार साह, राजीव कुमार, फुलो रजक, सुरेन्द्र साह, राज कुमार साह, राम पदारथ पासवान, रौशन कुमार, मो. हसरत, कौशल्या देवी, कुष्मा देवी, मीना देवी, दायरानी देवी समेत करीब तीन दर्जन ग्रामीणो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर सिढ़ी निर्माण में घटिया सिमेंट, बालू का उपयोग किये जाने की शिकायात किया है ।

आक्रोशित ग्रामीणों ने अपने आवेदन में कहा कि बछवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या सात स्थित धोवी घाट पर पंचायत समिति योजना से सिढ़ी का निर्माण कराया जाना था । सिढ़ी निर्माण से पुर्व ना तो वोर्ड लगाया गया है और ना ही योजना की जानकारी ग्रामीणो को दी गयी है । उन्होने बताया सिढ़ी निर्माण के दौरान संवेदक द्वारा घटिया बालू ,सिमेंट व गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है । जब ग्रामीणो के द्वारा विरोध किया जाता है तो संवेदक द्वारा डांट डपट कर हटा दिया जाता है, साथ ही उनका कहना होता है कि जो राशि हमें मिला है उसी राशि में हम सिढ़ी का निर्माण कर रहे है । ग्रामीणो का कहना है कि सिढ़ी निर्माण के दौरान संवेदक द्वारा सिढ़ी के किनारे मिट्टी कटायी किया गया है जहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

जहा सिढ़ी निर्माण कराया जा रहा है वो हिस्सा हमेशा पानी में रहता है । बलान नदी के किनारे सड़क का निर्माण है जिस सड़क से करीब बीस फीट निचे सिढ़ी का निर्माण कराया जा रहा है । वही ग्रामीणो ने पदाधिकारी व जनप्रतिनिधी की मिली भगत से घटिया निर्माण करने का आरोप लगाया है । मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पूजा कुमारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।