श्रावणी मेला को ले प्रशासन ने गंगा घाट का किया निरीक्षण

बछवाड़ा ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित नारेपुर झमटिया गंगा धाम स्थित गंगा घाट का रविवार को अनुमंडल आधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार व भूमि उप समाहर्ता तेघड़ा अविनाश कुणाल समेत पदाधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया । साथ ही पदाधिकारियों ने स्थानीय कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी कार्यकर्ता मौजूद थे । पदाधिकारियों की टीम ने झमटिया गंगा धाम स्थित गंगा नदी तट स्थिति यात्री विश्रामालय ,शौचालय ,पेयजल, चापाकल ,लाइट ,नाव, गोताखोर आदि का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय समाजसेवी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि व दुकानदारों से श्रावणी मेला के दौरान पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को होने वाले असुविधा का भी विस्तृत जानकारी लिया । साथ ही उन्होंने आगामी श्रावणी मेला को लेकर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के सुख सुविधा के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा झमटिया गंगा घाट पर किए जा रहे व्यापक प्रबंध गेट, तोरण द्वार ,पानी में ब्रैकेटिंग, रोशनी की व्यवस्था ,यात्री सेड,वाहन पार्किंग व्यवस्था , चिकित्सा कैंप, सुरक्षाकर्मी कैंप आदि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे व्यापक प्रबंध में लगे कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया।

निरीक्षण दौरान अनुमंडलाधिकारी तेघरा राकेश कुमार ने कहा कि झमटिया धाम गंगा घाट मिथिलांचल का इकलौता ऐतिहासिक तीर्थ स्थल है। यह तीर्थ स्थल मिथिलांचल के लोगों का आस्था और विश्वास का प्रतीक है । इस तीर्थ स्थल का अपना एक अलग महत्व है । इस तीर्थ स्थल के विश्वसनीयता और गरिमा को बनाए रखना हम तमाम क्षेत्रवासियों का परम कर्तव्य है । इस तीर्थस्थल के विश्वसनीयता और गरिमा को बनाए रखने में सरकारी व्यवस्था के अलावा जनमानस की भागीदारी जरूरी है । इसलिए इस कार्य में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी और समाजसेवी कार्यकर्ता अपना सहयोग अवश्य करें । साथ ही उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला के अवसर पर आने वाले कांवरियों के लिए सरकारी स्तर पर व्यापक प्रबंध जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कांवरियों की सुविधा को देखते हुए समूचे नदी तक का साफ-सफाई , बैरेकेटिंग, रौशनी, शौचालय , स्वास्थ्य टीम ,वाहन पार्किंग ,गोताखोर ,एनडीआरएफ की टीम, सीसीटीवी कैमरा, झमटिया गंगा घाट से लेकर बछवाड़ा बाजार व झमटिया ढाला एन एच 28 से लेकर बेगूसराय के सीमा रसीदपुर गांव तक सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक प्रबंध किया गया है । ताकि हां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो । साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि झमटिया गंगा घाट पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को होने वाले असुविधा व त्रुटि से पदाधिकारियों को अवगत कराते रहें । हम इस गंगा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं की असुविधा को दूर करने का हर संभव प्रयास करेंगे । मौके पर भूमि उप समाहर्ता तेघरा अविनाश कुणाल ,प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी पूजा थानाध्यक्ष अजीत कुमार,मुखिया शंकर साह, स्थानीय समाजसेवी कार्यकर्ता राजीव यादव, गोपाल महतो, शंकर ठाकुर ,सहदेव यादव ,पप्पू ठाकुर समेत दर्जनों की संख्या में स्थानीय दुकानदार व आमजन मौजूद थे ।