सावन की अंतिम सोमवारी पर आयोजित सावन महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक आयोजित

बछवाड़ा ( बेगूसराय ) सुनील कुमार सुशांत : प्रखंड मुख्यालय पंचायत रानी एक स्थित मिथिलांचल का इकलौता प्रसिद्ध तीर्थ स्थल झमटिया धाम परिसर स्थित धर्मशाला में बुधवार को सावन की अंतिम सोमवारी पर होने वाले सावन महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने को ले बैठक आयोजित किया गया । बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समाजसेवी कार्यकर्ता धर्म प्रेमी श्रद्धालु समेत स्थानीय पदाधिकारीयों ने शिरकत किया । बैठक की अध्यक्षता अनुमंडलाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार किया ।

बैठक के दौरान सावन महोत्सव के दौरान होने वाले विभिन्न समस्याओं व झमटिया गंगा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के जन सैलाब को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया । बैठक में प्रभाकर राय, अवकाश प्राप्त शिक्षक सह साहित्यकार डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी, देवनीति राय, अमिय कस्यप,विनोद कुमार राय,अरुण कुमार राय,तेजनराण चौधरी, सुमन चौधरी आदि ने स्थानीय पदाधिकारीयों को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए , समस्याओं के समाधान को ले अपने अपने विचार को रखा ।

वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि समाजसेवी कार्यकर्ता व कार्यक्रम के आयोजक समिति के द्वारा बताए गए समस्या व समाधान के उपायों को सुनने के उपरांत अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार,डीसीएलआर तेघरा अविनाश कुणाल , बीडीओ बछवाङा कुमारी पूजा ने सावन के अंतिम सोमवार इन पर जे मुखिया स्थान पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने व भरपूर सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसीएलआर तेघरा अविनाश कुणाल ने कहा कि झमटिया गंगा धाम अपना एक अलग महत्व है । इस पवित्र धाम का अपना एक अलग गौरवशाली गाथा है । जिसको लेकर झमटिया धाम को समूचे बिहार में लोग जानते हैं । झमटिया गंगा घाट की गौरवशाली गाथा व विश्वसनीयता को बनाए रखना सभी क्षेत्रवासियों का परम कर्तव्य है ।

उन्होंने कहा कि सारी सरकारी सुविधा के बावजूद भी सावन महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय आम जनों के सहयोग की आवश्यकता है । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय लोग प्रशासन का सहयोग करें । वहीं बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडलाधिकारी तेघरा राकेश कुमार ने बताया कि सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर झमटिया गंगा धाम स्थित गंगा नदी तट पर गंगा जल लेने आने वाले श्रद्धालुओं के भीङ को देखते हुए बछवाड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन से लेकर झमटिया गंगा घाट , झमटिया गंगा घाट से लेकर सूरो ,मुरलीटोल,फतेहा, चिरंजीवीपुर समेत बेगूसराय व समस्तीपुर जिले के बॉर्डर रसीदपुर पंचायत तक जगह जगह सुरक्षाकर्मी पुलिस बल मजिस्ट्रेट गस्ती दल चौकीदार , मेडिकल टीम की व्यवस्था, कन्टॉल रुम आदि की व्यवस्था की गई है ।

साथी नदी तट पर लाइक ब्रैकेटिंग पानी में नाव नाविक गोताखोर एनडीआरएफ की टीम आदि को भी नियुक्त किया गया है । मौके पर बीडीओ कुमारी पूजा ,थानाध्यक्ष,अजित कुमार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजीव कुमार,हेल्थ मनेंजर मो. ईमरान, रानी एक पंचायत की मुखिया गीता देवी ,अवकाश प्राप्त शिक्षक मोहन झा,,मनोज कुमार राय, आपका आंचल संस्था के सचिव कामनी कुमारी ,संजय कुमार राय, प्रियरंजन राय,विजय शंकर दास, बृजेश कुमार समीर सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि समाज सेवी कार्यकर्ता व आम जन मौजूद थे ।