तेघरा : रजनीश हत्याकांड के मुख्य आरोपित के घर कुर्की जब्ती

अशोक कुमार ठाकुर, तेघरा (बेगूसराय) : तेघरा थाना की पुलिस रजनीश हत्याकांड के 23 दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपित तक नहीं पहुंच पाई है. जबकि इस कांड का मुख्य गवाह राहुल सहित तीन लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुकी है. इसी के क्रम में तेघरा थाना अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में शनिवार को नामजद आरोपित आधार पुर गांव में उनके घर कुर्की जब्ती की गई। थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई में जुटी हुई है मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी चलाई जा रही है।

अभियुक्त जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगी। ज्ञात हो कि अपहरण के बाद 10 जुलाई को थाना क्षेत्र के हसनपुर ग्राम में तेजाब से जली लाश बरामद हुई थी जो राहुल का बताया गया था।दो दिन पूर्व अधारपुर ग्राम से रजनीश कुमार का अपहरण हुआ था। घटना की सुचना पर डीएसपी ओमप्रकाश,सर्किल इंस्पेक्टर राजीव कुमार एवं एवं थाना अध्यक्ष संजय कुमार पहुचकर मामला की छानबीन शुरू किया था।

10 जुलाई की देर रात्रि ग्रामीण एवम पुलिस को पता चला की राहुल अपराधियो के डर से,जमुई जिला के खैरा ग्राम में अपने सम्बन्धी के यहां है। पुलिस राहुल को जमुई से लाकर हिरासत में लिया. परिवार वालो ने बताया कि लाश रजनीश कुमार की है। , बताते चले 10 वर्ष पूर्व रजनीश कुमार के पिता मुकेश सिंह की हत्या वछवारा थाना क्षेत्र हादीपुर ग्राम में बरात से लौटने के क्रम में कर दी गई थी । तब से रजनीश की माँ किरण देवी बेटे के साथ अपने मायके अधारपुर में रहने लगी। उधर हत्या कांड में अपराधी को सजा हो गई।

अपराधी द्वारा केस की समझौता हेतु बराबर धमकी दी जा रही थी। मगर रजनीश की मां समझौता करने से इंकार करती रही। इसी कड़ी में पिछले दिन रजनीश का अपहरण कर हत्या कर दी गईं। राहुल की गिरफ्तारी के बाद ही इस हत्या का पर्दाफाश होना था। हत्या के बाद अब भी गांव में शोक की लहर छाई हुई है। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में लाश आधार पुर गांव लाया गया वहां विधायक राम रतन सिंह की उपस्थिति में जुटे सैकड़ों लोगों को समझा-बुझाकर लाश को दाह संस्कार किया गया था।